रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, 83 रुपए 32 पैसे पर पहुंचा

आज भी 61 पैसे टूटा, दो साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरा

मुंबई (ब्यूरो)। अमेरिका में महंगाई के वापस लौटने के कारण ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत मिलते ही जहां डालर इंडेक्स मजूबत होने लगा है, वहीं रुपया लगातार तेजी से गिरता जा रहा है। अब तक के सबसे निचले स्तर पर डालर के मुकाबले रुपया पहुंच गया है। आज रुपया खुलने पर 83.32 पैसे प्रति डालर रहा। दो साल में रिजर्व बैंक लगातार डालर खरीदकर रुपये को संतुलित करती रही।

भारतीय रुपया आज डालर के मुकाबले 61 पैसे गिरकर सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान रुपया 69 पैसे तक लुढक गया था। यह अब तक सबसे बड़ी गिरावट है। दो साल मेें रुपया 10 प्रतिशत तक नीचे गिर चुका है। नवम्बर 2021 मेें रुपया 73.90 पैसे पर था। जानकारों का कहना है कि अभी रुपए में गिरावट जारी रहेगी और रुपया अपने नए मुकाम यानि 84 रुपए के पार पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को लगातार आयात बढाने और कच्चे तेल की कीमतें बढने के कारण बड़ा बोझ पड़ने जा रहा है।
शेयर बाजार 250 अंक गिरा
मुंबई। शेयर बाजार में आज सुबह से ही गिरावट का दौर जारी रहा, जिसके चलते कई शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार 250 अंक के नीचे कामकाज कर रहा है। इधर अडाणी समूह ने अपने 8000 करोड़ के शेयरों की बाजार में बिकवाली की।

You might also like