पंकज संघवी ने विमानतल पर अमित शाह से मुलाकात की

ईडी के छापे में फंसी हुई है परिवार की 5 सौ करोड़ की जमीनें

Pankaj Sanghvi met Amit Shah at the airport
Pankaj Sanghvi met Amit Shah at the airport

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के चुनाव लड़कर लगातार हारने वाले गुजराती समाज के पंकज संघवी कल अचानक विमानतल पर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। उन्हें लेकर विशेष रूप से भाजपा की घोषणा पत्र समिति के अतुल सेठ गए थे। विमानतल पर सबसे पहली मुलाकात पंकज संघवी की ही करवाई गई। उनकी इस मुलाकात के कई आंकलन हो रहे है। हालांकि पिछले दिनों जमीनों की जालसाजी में उनके परिवार पर ईडी के छापे की बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। वहीं संघवी परिवार की कई उनकी जमीने भी अटैच कर ली है।

पंकज संघवी लंबे समय से कांग्रेस में राजनीति कर रहे हैं। वे हर चुनाव के पहले सक्रिय हो जाते है और चुनाव हारने के बाद उनका कार्यकर्ताओं से संपर्क भी टूट जाता है। वे अब तक 5 से अधिक चुनाव हारे है। अब वे गुजराती समाज के बड़े पदाधिकारी भी है।

कई शिक्षण संस्थाओं में जो समाज द्वारा संचालित है। उसका संचालन वे ही कर रहे हैं। इधर पिछले दिनों इंदौर के कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा के ईडी में हिरासत में लिए जाने के बाद संघवी परिवार की कई जमीनें ईडी में उलझ गई है। उनके परिवार को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया गया था। गृह निर्माण संस्थाओं की 5 सौ करोड़ जमीनों की ओने-पौने में खरीदी के मामले में तत्कालीन कलेक्टर मनीषसिंह बड़ी कार्रवाई कर चुके थे।

Also Read – जेपी नड्डा की नई टीम का ऐलान, 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 महासचिव बने, विजयवर्गीय चौथी बार शामिल

इधर अचानक उनके कल गृहमंत्री अमित शाह से विमानतल पर हुई मुलाकात को लेकर कई समीकरण बताए जा रहे हैं। उनकी ओर से कहा गया है कि वे गुजराती समाज के 100 साल पर होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रण देने पहुंचे थे।

इधर गुजराती समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसी कोई बातचीत अभी समाज ने पदाधिकारियों के बीच नहीं हुई है और उन्हें अगर जाना था तो समाज के लोगों को विश्वास में लेना था। वे विमानतल पर किसी प्रकार का निमंत्रण लेकर नहीं गए है।

दूसरी ओर अमित शाह ने उनका गुलदस्ता भी उन्हेें वापस दे दिया है। इस मामले में कांग्रेस के बड़े नेता का कहना है कि इस समय उनका भाजपा में जाना बेहद जरूरी है, क्योकि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा में प्रवेश से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

You might also like