पंकज संघवी ने विमानतल पर अमित शाह से मुलाकात की
ईडी के छापे में फंसी हुई है परिवार की 5 सौ करोड़ की जमीनें

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के चुनाव लड़कर लगातार हारने वाले गुजराती समाज के पंकज संघवी कल अचानक विमानतल पर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। उन्हें लेकर विशेष रूप से भाजपा की घोषणा पत्र समिति के अतुल सेठ गए थे। विमानतल पर सबसे पहली मुलाकात पंकज संघवी की ही करवाई गई। उनकी इस मुलाकात के कई आंकलन हो रहे है। हालांकि पिछले दिनों जमीनों की जालसाजी में उनके परिवार पर ईडी के छापे की बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। वहीं संघवी परिवार की कई उनकी जमीने भी अटैच कर ली है।
पंकज संघवी लंबे समय से कांग्रेस में राजनीति कर रहे हैं। वे हर चुनाव के पहले सक्रिय हो जाते है और चुनाव हारने के बाद उनका कार्यकर्ताओं से संपर्क भी टूट जाता है। वे अब तक 5 से अधिक चुनाव हारे है। अब वे गुजराती समाज के बड़े पदाधिकारी भी है।
कई शिक्षण संस्थाओं में जो समाज द्वारा संचालित है। उसका संचालन वे ही कर रहे हैं। इधर पिछले दिनों इंदौर के कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा के ईडी में हिरासत में लिए जाने के बाद संघवी परिवार की कई जमीनें ईडी में उलझ गई है। उनके परिवार को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया गया था। गृह निर्माण संस्थाओं की 5 सौ करोड़ जमीनों की ओने-पौने में खरीदी के मामले में तत्कालीन कलेक्टर मनीषसिंह बड़ी कार्रवाई कर चुके थे।
Also Read – जेपी नड्डा की नई टीम का ऐलान, 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 महासचिव बने, विजयवर्गीय चौथी बार शामिल