देश में रोज बिक रही हैं 10 हजार कारें

महंगी कारों का उठाव, भारत बना तीसरा बड़ा कार बाजार

10 thousand cars are being sold daily in the country, rise of expensive cars, India becomes the third largest car market
10 thousand cars are being sold daily in the country, rise of expensive cars, India becomes the third largest car market

नई दिल्ली (ब्यूरो)। देशभर में रोजाना 10 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री हो रही है। इनमें भी महंगी कारों का उठाव तेजी के साथ बढ़ा है। इसके चलते आने वाले समय में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बन जाएगा। car s

साल के पहले 6 महीने में ही पैसेंजर कारों की बिक्री 20 लाख यूनिट जाने को तैयार है। दूसरी ओर छोटी कारें अब बिकना लगभग बंद हो गई है। इसका कारण अब सुरक्षा को लेकर सभी सिटों पर एयर बेलून लगाया जाना है और इसके कारण कारों की कीमतें डेढ़ लाख रुपए तक बढ़ रही है। दूसरी ओर 20 लाख रुपए से ऊपर की कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। rise of expensive cars in India

देश में इस समय महंगी से महंगी कारों का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है।  car selling in india 2023 इसके अलावा भी हर पांचवें-छठवें घरों में कार नजर आने लगी है। इस साल पहले 6 महीने में ही 20 लाख यूनिट कारों की बिक्री हो गई है। हर महीने 3 लाख से ज्यादा कारें बिक रही है।

Also Read – Vande Bharat Express : महंगे किराये के कारण कहीं डबल डेकर जैसी स्थिति न हो जाए

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग अधिकारी ने बताया कि जून तक कार सेल्स 325000 से 328000 यूनिट तक पहुंच गई है।

यह पिछले साल के मुकाबले 2.5 फीसदी ज्यादा है। अगर साल की दूसरी तिमाही में भी यही ग्रोथ रेट बना रहता है तो भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार मार्केट बन जाएगा। अभी चीन पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर है। rise of expensive cars in India

भारत में आधे साल में जितनी कारें डिस्पेज हुई है वह मैक्सिको, आस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया जैसे देशों की सालभर की बिक्री के बराबर है। देश का पैसेंजर कार मार्केट 2023 की पहली छहमाही में पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। car selling in india 2023

You might also like