indore bawdi accident: हादसे के मुख्य दोषी अभी भी सुरक्षित, छोटों की बली चढ़ी
राजनीति ने मौत को भी नहीं छोड़ा, निगल गई 35 जानें
इंदौर।
35 से अधिक लोगों का जीवन निगल लेने वाली पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी अब पूरी तरह खाली हो चुकी है। ६० साल पुरानी यह बावड़ी अब इस हादसे के लिए याद रखी जाएगी। परंतु इसी के साथ कई सवाल वहीं रहेंगे कि बावड़ी और उसके आसपास किस प्रकार से कब्जा किया जाता रहा। इधर नगर निगम लगातार बावड़ी खोलने को लेकर मंदिर ट्रस्ट को दबाव बनाती रही परंतु इस बीच विरोध के मध्य ही बावड़ी पर स्लैब भर दिया जबकि नीचे ४५ फीट तक गहरी बावड़ी को बंद करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। नगर निगम के सूत्र ही बता रहे हैं कि बावड़ी, बगीचा पूरी तरह सरकारी है राजनीति के चलते यहां धीरे धीरे कब्जा बढ़ता गया। सरकारी बगीचे में भी अतिक्रमण को लेकर शिकायतें पिछले दस वर्षों से की जा रही थी।
Also Read – शहर में मातम… सांसद भोपाल में बढ़ा रहे मंच पर शोभा