American saffron : इंदौर के पास लहरा रही हैं अमेरिकन केसर
अमेरिकन केसर को मिलावट खोर असली केसर में मिलाकर भी बेच रहे है

इंदौर (धर्मेन्द्र सिंह चौहान)। American saffron is waving near Indore अमेरिकन केसर के नाम से प्रसिद्ध कुसुम की खेती जिले के एक किसान ने की है, जो इन दिनों खुब लहरा रही हैं। इसे देखने के लिए आस-पास के किसान बड़ी संख्या में रोज आ रहे हैं। किसान कल्याण विभाग व आत्मा परियोजना के साथ ही उद्यानिकी विभाग के सहयोग व प्रेरणा से यह खेती जिले के उन्नत किसान ने की हैं। जो इन दिनों पक कर पूरी तरह से तैयार हैं। तथा आसपास के किसानों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। अमेरिकन केसर ओर भारतीय केसर में बहुत अंतर होता हैं। एक दम से केसर तरह की दिखाई देने वाली इस फसल को पहचानना काफी मुश्किल होता हैं।
जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के ग्राम शाहपुरा के उन्नत कृषक लाखनसिंह सीताराम गेहलोत के खेत पर इन दिनों अमेरिकन केसर के नाम से प्रसिद्ध कुसुम की फसल पक कर तैयार हैं। जिसे देखने के लिए आसपास क्षेत्र से कई किसान रोजाना यहां आकर इस नवाचार की फसल की सराहना करते नहीं थकते हैं। यह नवाचार की फसल के बारे मेें दैनिक दोपहर के प्रतिनिधि से बात करते हुए उन्नत कृषक लाखनसिंह सीताराम गेहलोत ने बताया कि किसान कल्याण विभाग एवं आत्मा परियोजना और उद्यानिकी विभाग के द्वारा मुझे कुसुम की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया था। इस पर आत्मा परियोजना के द्वारा समय समय पर प्राकृतिक तरीके से इस फसल के रख रखाव के साथ ही फसल से संबंधित ट्रेनिंग भी मुझे दी गई हैं। इस नवाचार की खेती के बारे में मैने भी पहले से काफी कुछ सुन रखा था। जिसके बाद ही मैने शुरुआत में एक बिघा जमीन पर ही इसकी खेती की हैं। इसके लिए मैने एक बिघा जमीन में मात्र तीन किलो बीज डाले, तथा इसके बाद सिर्फ एक बार ही इसमें पानी दिया। मेरी मेहनत ओर नवाचार का जज्बा आज रंग लाया। मेरे खेत में शानदार कुसुम की फसल तैयार खड़ी हैं।
Also Read – खजराना की सरकारी भूमि पर मकान बनाकर बेचना शुरू