100 वैध कालोनियां तैयार, सीएम की झंडी का इंतजार

विवादास्पद खसरे वैध प्रक्रिया से हटाए गए

100 valid colonies ready, waiting for CM's flag

इंदौर। नगर निगम इन दिनों अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कालोनियों को लेकर दावे आपत्तियां बुलाई गई थी। दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद 100 वैध कालोनियां तैयार हो गई है। अनाधिकृत कालोनियों के लेआउट एबीपीस सिस्टम पर अपलोड किए जा रहे हैं। इन्हें मुख्यमंत्री की हरीझंडी का इंतजार है। संभवतया अगले सप्ताह मुख्यमंत्री इंदौर आकर कालोनी वैध कर सकते हैं। इसमें कुछ विवादास्पद खसरे को वैध करने से हटा दिया गया है। 100 कालोनियां के वैध होने क ेबाद अगली सूची का आना संभव नहीं है। अवैध कालोनियों में बसे मकानों के नक्शे पास करने का काम भी शुरू हो गया है। कालोनियों के लिए 80 फीसदी राशि निगम और शेष 20 प्रतिशत राशि मकान मालिक को चुकाना होगी। कालोनी विकास की अधोसंरचना का काम भी अगले माह तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। नक्शा आवेदन में भी मकान मालिकों को फीस में आंशिक छूट दी जा सकती है। इसमें वे कालोनियां शामिल नहीं की गई है, जो शासकीय जमीनों पर खड़ी हो चुकी है। शासकीय जमीनों पर बसी कालोनियों को लेकर सर्वे कर शासन से फीडबैक लिया जाएगा। 100 valid colonies ready, waiting for CM’s flag

करीब एक माह पहले मुख्यमंत्री ने शहर की चिन्हित कालोनियों को वैधता का दर्जा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद निगम ने सर्वे के बाद उन कालोनियों का चयन किया, जो न्यूनतम प्रक्रिया के जल्द ही वैध हो सकती है। निगम ने जो कालोनियां वैध होगी, उनकी सूची विधानसभा वार जारी कर दी गई है।

इसमें विधानसभा एक में आने वाली ब्रह्मबाग कालोनी खसरा नंबर 155 पार्ट, 156 पार्ट, 157, 158,159, 160, 162,164, 178 पार्ट 179, पेनजान कालोनी खसरा नंबर 105,106, कैलाश नगर(छोटा बांगडदा)्रखसरा नंबर 279 पार्ट, 280 पार्ट, सुरेन्द्र नगर खसरा नंबर 225 पार्ट, एकता नगर खसरा नंबर 225 पार्ट, गंगाधाम खसरा नंबर 225 पार्ट, सिद्ध नगर 569/मिन-1, बालाजी विहार 18/5,18/6, 18/7, जगन्नाथ नगर,चंदन नगर सेक्टर ईएफ खसरा नंबर 130, 131, 132, अंजली नगर 254/1, जगदीशपुरी कालोनी खसरा नंबर 460 पार्ट, 465 पार्ट, 466,467 पार्ट, 468 पार्ट, रजा नगर खसरा नंबर 414,सागर पैलेस कालोनी ग्राम सिरपुर खसरा नंबर 118 पार्ट हुकमचंद कालोनी ख्रसरा नंबर 243,242 पार्ट, 244 पार्ट, गीता नगर मेन खसरा नंबर 316 पार्ट,

342, 366,367,368,339,340,341,343,344,345 पार्ट, 346 पार्ट,350,351,352,353, 354,355, 356, गीता पैलेस आयशा मस्जिद वाला, राजाराम नगर खसरा नंबर 5/1,5/2, एकता नगर, देपालपुर की गंगा धाम कालोनी, न्यू एकता नगर ख्रसरा नंबर 225/1/1 व पार्ट, 225/1/1 छ पार्ट, 225/1/1ज पार्ट, 225/1/1 झ पार्ट, राधाकृष्ण विहार, जगदीश नगर खसरा नंबर 242/2 पार्ट, दशरथ बाग खसरा नंबर 256/1,256/2, 257, 258 पार्ट, शंकर कालोनी खसरा नंबर 314/1/2,316/1/1क, बद्रीधाम कालोनी खसरा नंबर 335/1/3/1, 341 पार्ट, कस्तूर नगर,रामा कालोनी, राही नगर, नंदन बाग कालोनी 245/4/मिन-2,245/4/मिन-3, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो की सिद्ध नगर, बालाजी विहार, प्रिंस सिटी,

Also Read – खजराना की सरकारी भूमि पर मकान बनाकर बेचना शुरू

सुगंधा नगर, केशव नगर,न्यू खातीपुरा, देवश्री कालोनी सुखलिया, गणेश नगर, शांति नगर, भोलेनाथ धाम, भगवती नगर, यशोदा नगर,सागर विहार खसरा नंबर 420/2/1,420/2/2,राखी नगर खसरा नंबर 286/1,286/2, 287,287/3, विधानसभा पांच की कृष्णा नगर चौधरी पार्क के पास मूसाखेड़ी, जगदीशपुरी, अजयबाग कालोनी, तुलसीराम नगर,विकास नगर, साटम पार्क कालोनी, विधानसभा राऊ की गणेश नगर खसरा नंबर 72/2,74/3/3/2, योजना क्रमांक 46, योजना क्रमांक 139, प्राधिकारी की स्कीम नंबर 94 के सेक्टर जी में स्थित न्यू इंदिरा एकता नगर एवं चौहान नगर, योजना क्रमांक 94 के सेक्टर, प्राधिकरण की योजना क्रमांक 38 भाग, दिलीप नगर खसरा नंबर 428, आकाशदीप कालोनी खसरा नंबर 832/1/1 पार्ट, सिल्वर नगर खसरा नंबर 328/1/3 पार्ट, संजीवनी नगर 584/6,584/7 पार्ट, शाही बाग खसरा नंबर 934/1,937/1,937/2,963 पार्ट,100 valid colonies ready, waiting for CM’s flag

खिजराबाद कालोनी 430/1,430/2,430/3, धीरज नगर 492/1,492/2, 492/1551,492/1525, 493, शालीमार कालोनी 328/1/2 पार्ट, 328/1/3 पार्ट, पटेल बाग सेक्टर बी खसरा नंबर 62, खासगी का बगीचा खसरा नंबर 124, गिरधर का बगीचा खसरा नंबर 304 पार्ट, श्री यंत्र नगर सेक्टर बी खसरा नंबर 119 पार्ट, बद्रीधाम कालोनी 335/1/3/1, 341 पार्ट, कैलाशपुरी कालोनी खसरा नंबर 1231 पार्ट, 1383 पार्ट, 1361, 1362 पार्ट, आशा पैलेस कालोनी खसरा नंबर 328/2/7, न्यू जगन्नाथ नगर खसरा नंबर 238/2/1, 238/2/2, 238/2/3, 238/2/4, 238/2/5, गुलाबबाग खसरा नंबर 126 पार्ट, रानी पैलेस 363 पार्ट, 371 पार्ट, 372 पार्ट, 373 पार्ट, 347 पार्ट, 345 पार्ट, 346 पार्ट, 348, 364, 365, 370, छत्रपति नगर खसरा नंबर 35/1,35/2,36,37, 38,39,40,41/1, 42, 43, सुनील नगर खसरा नंबर 177/2, 177/3,177/4,177/5/1, 177/5/2,177/5/3,177/5/4, 177/5/5/1,177/5/5/2, 177/5/5/3177/5/5/4, 177/5/5/5,177/5/5/6,177/5/5/71, कस्तूर नगर 304 पार्ट, केदार नगर खसरा नंबर 314/1, शालीमार पैलेस 105 पार्ट, भवानी नगर खसरा नंबर 6 पार्ट, 8/1,8/3,8/4,8/5,18/2 पार्ट, 18/3/1, 18/4 पार्ट को शामिल किया है।

 

You might also like