Royal Wedding: दुल्हन ने पहनी 17 करोड़ की साड़ी और 90 करोड़ के गहने

मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 15 हेलिकॉप्टर किराए पर लिए गए थे

Royal Wedding
janardhan reddy daughter wedding

नई दिल्ली (ब्यूरो)।

Royal Wedding कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी ब्राह्मणी की शादी की थी, लेकिन उसके चर्चे आज भी होते हैं। मेहमानों को निमंत्रण भेजने से लेकर उनके ठहरने और आने-जाने में लग्जरी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया था। परिवार के लोगों ने करोड़ों के गहने पहने और राजाओं की तरह सजधज कर समारोह में शामिल हुए। दुल्हन की तो बात ही क्या करें, जिसने 17 करोड़ की साड़ी पहनी थी और 90 करोड़ के गहने पहनकर शादी रचाई थी। शाही शादी के खर्च को लेकर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। janardhan reddy daughter wedding

Also Read – आतंकी फंडिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी

खनन घोटाले में जेल जा चुके जी जनार्दन रेड्डी द्वारा अपनी बेटी की शादी में किए गए इस बेतहाशा खर्च को विपक्षी दलों ने संसद में भी मुद्दा बनाया था। नोटबंदी के बाद हुई यह शादी इसलिए कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रही, क्योंकि जनार्दन रेड्डी कर्नाटक में भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके थे। कांग्रेस के तत्कालीन सांसद आनंद शर्मा ने संसद में सरकार से पूछा कि शादी में खर्च करने को 500 करोड़ रुपये रेड्डी के पास कहां से आए। मायावती सहित कुछ अन्य नेताओं ने भी शादी के खर्च पर सवाल उठाया।Royal Wedding

एक अनुमान के मुताबिक, इस Royal Wedding शाही शादी में करीब 50,000 से ज्यादा गेस्ट पहुंचे थे। शादी के इनविटेशन के लिए एलसीडी स्क्रीन प्लेइंग कार्ड बनवाया था। ये बॉक्स में आता है. जैसे ही इसे खोला जाता तो इसमें रेड्डी परिवार पर फिल्माया गया एक गाना शुरू हो जाता। इसमें परिवार के सभी लोग अपने गेस्ट को शादी के लिए आमंत्रित करते दिखते। यह शादी बेंगलुरु पैलेस ग्राउंड में हुई थी। शादी में आने वाले मेहमानों को गेट से अंदर तक 40 लग्जरी बैलगाड़ियों में बैठाकर ले जाया गया। बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टरों ने विजयनगर स्टाइल के मंदिरों के कई सेट तैयार किए। डायनिंग एरिया को बेल्लारी गांव जैसा डिजाइन किया गया। बेल्लारी रेड्डी का होम टाउन है।

You might also like