सिंधिया के मंत्री भाजपा सरकार के लिए बन रहे सिरदर्द

सरकार के साथ संगठन की साख पर लगा रहे बट्टा

Scindia's ministers are becoming a headache for the BJP government
Scindia’s ministers are becoming a headache for the BJP government

इंदौर। कांग्रेस की सरकार से पलायन कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके समर्थक मंत्री भाजपा सरकार और संगठन के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक से गैरहाजिर रहने वाले मंत्रियों की मनमानी से भाजपा के अंदरखाने में चर्चा जोरों पर है।
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हमेशा परिवारवाद का विरोध करता है और बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि यहां कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा ना कि एक ही व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को, लेकिन बीजेपी की केंद्रीय और प्रदेश की गाइडलाइन के बिल्कुल उलट सिंधिया समर्थक मंत्रियों का रुख है। इंदौर में भागवत कथा के सहारे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने पुत्र को राजनैतिक जमीन पर उतारने को लेकर भी भाजपा सांवेर नेताओं ने शिकायत की है। वहीं सरकार और संगठन की राजनीत उनके इर्दगिर्द घूम रही है जो इंदौरी नेताओं को रास नहीं आ रहा है। सागर से राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने भाई हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने को लेकर भाजपा की गाइड लाइन की धजिया उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। latest bjp news mp

Also Read – कलेक्टर ने कॉलोनाईजर को जमकर लताड़ा, कहा- जल्द प्लॉट दो

जबकि उनके भाई पर बरखेरा महंत गांव के श्री जानकी रमण मंदिर की जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे हुए थे। सागर में मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक को लेकर उनके कॉलेज ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड सांइस कॉलेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने भी इस बात की स्वीकृति दी थी। उनके मंत्रालय की बात करें तो हाल और बुरे है। खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ा था की मध्यप्रदेश बॉर्डर पर बिना लेनदेन किए कोई गाड़ी आगे नहीं बढ़ती। डबरा से विधानसभा का चुनाव हारी इमरती देवी को सिंधिया के दबाव के चलते लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनया गया जो प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ थाना प्रभारी को निलंबित करवाने के लिए सड़क पर धरने पर बैठ गई थी। वही सिंधिया को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की हर राजनेतिक मंच पर वकालत करती है।

jyotiraditya scindia

हाल ही में बदनावर से उनके मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ एक महिला ने रेपिस्ट होने के आरोप लगाए जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ जिसका खामियाजा उस होटल मालिक को उठना पड़ा, जहां उनके समर्थकों ने वीडियो वायरल करने पर होटल में तोड़फोड़ कर पूरा होटल ही बंद करवा दिया। बेलगाम होते जा रहे सिंधिया समर्थकों से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी खफा है जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता का कहना है की जल्द ही इसको लेकर कार्यवाही संभव है। bjp news mp

समर्थकों को खटक रहा-लेकिन बीच में गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा के खास समर्थक राजू कुकरेजा का यहां एकछत्र राज रहा जो ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर उनके समर्थकों को लगातार खटक रहा था। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद क्लब के चुनाव में सिंधिया समर्थक संग्राम कदम को अध्यक्ष बनवाते हुए मिश्रा समर्थको को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब हाल ही में पड़े पुलिस के छापे से चंबल संभाग में चर्चा का विषय सिर्फ यह है कि यह कार्यवाही किसके इशारे पर की गई और इसकी वजह क्या है ? बहरहाल अब देखना यह है की आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के लिए सिरदर्द बने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को दरकिनार किया जाता है की सिंधिया उन्हें अभय दान दिलवाने में कामयाब होते हैं। Scindia’s ministers are becoming a headache for the BJP government

विरोध का बिगुल फूंक रहे

वहीं भाजपा से जुड़े कुछ लोगों का यह भी कहना है की सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से चंबल की राजनीति गरमाई हुई है। नरेंद्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया, प्रभात झा, नरोत्तम मिश्रा के खेमों में संगठन बंट चुका है और सभी सिंधिया के खिलाफ एक सुर में विरोध का बिगुल फूंक रहे हैं। ग्वालियर में महापौर का चुनाव भाजपा के हारने की सिर्फ शुरुआत हुई है तो वहीं देश के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने क्लबों में शुमार जीवाजी क्लब में पुलिस द्वारा डाली गई रेड और वहां से जुआरियों की गिरफ्तारी की चर्चा पूरे चंबल संभाग है। क्योंकि आज तक अभिजात्य और धनाढ्य वर्ग के माने जाने वाले इस क्लब में पहली बार पुलिस ने दबिश दी है जबकि वर्षों से इस क्लब पर सिंधिया राज परिवार से जुड़े समर्थकों का कब्जा रहा है।

You might also like