दुनिया में भोजन और भजन का सुख इंदौर की धरा पर- पं. मिश्रा

इंदौर । शिव महापुराण के मर्मज्ञ पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि भगवान शिव जी पर एक लोटा जल चढ़ा देने मात्र से ही हमारी सभी इच्छाएं और मनोकं कामनाएं पूर्ण हो जाती है । इसके लिए आवश्यक है कि जब हम जल चढ़ाएं निष्कपट भाव से चढ़ाएं ।

पंडित मिश्रा दलालबाग के श्रद्धालुओं से खचाखच भरे विशाल मैदान में शिव महापुराण कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करा रहे थे। कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन विधायक संजय शुक्ला अंजली शुक्ला सागर शुक्ला आकाश शुक्ला ने किया ।

उन्होने कहा कि दुनिया में भोजन और भजन का सुख इंदौर की धरा पर है । यहां के लोगो को खिलाने का भी खूब शौक है । उन्होने इंदौर के मंदिरों में महिलाओं के द्वारा बनाए गए महिला मंडल के द्वारा किए जाने वाले भजनों की तारीफ की । इस मंडल में जब महिलाएं भजन करती हैं तो वह भजन में लीन हो जाती हैं ।

You might also like