सोनाली फोगाट की हत्या…?


अभिनेत्री, भाजपा नेता एवं बिगबास की पापुलर कंटेस्टेंट $का सोमवार देर रात निधन हो गया। प्रथम दृष्टया यह मामला हार्ट अटैक का लग रहा है लेकिन उनके परिवार ने हत्या की साजिश बताई है। उनकी बहन ने रुपेश का के अनुसार सोनाली ने खाने में कुछ गड़बड़ होने की बात कही थी जिससे और अब उनकी मौत के बाद यह मामला और संदेहास्पद हो गया है। उनके परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की है। सोनाली बिल्कुल ठीक थी और अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन मां से बात करते हुए उसने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लगता। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। कुछ गड़बड़ लग रही है। कल शाम को भी मां से सोनाली की इसी टॉपिक पर बात हुई। तब भी उसने कहा कि कोई साजिश रची जा रही है। सुबह मैसेज आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

इस तरह रहा सोनाली का सफर


सोनाली ने आदमपुर सीट से भाजपा के टिकट पर 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। लेकिन वे इस इलाके में सक्रिय रही। सोनाली को कुलदीप बिश्नोई ने हराया था। सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थीं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी। बाद में वे बिग बास रियलटी शो में भी काफी चर्चित हुई। उनको सैकड़ों हस्तियों ने ट्वीटर के माध्यम से श्रद्दांजलि दी।

You might also like