सुलेमानी चाय-जन सहयोग निधि डकार रहे खजराना के नेता…निपटा दी हाशमी की फाइल…कमाल कर रहे डॉक्टर कुरैशी

जन सहयोग निधि डकार रहे खजराना के नेता


शहर में खजराना के नेता राजनीति के नए आयाम लिख रहे है, और ऐसे-ऐसे कारनामे अंजाम दे रहे हैं, जिसके बारे में दूसरे नेता सोच भी नहीं सकते। ताजा मामला खजराने के 3 वार्डों में से 1 वार्ड का है, जहां बिना जन सहयोग निधि के कोई काम नहीं हो पाता, कमाल की बात तो यह है कि इसके बाद भी कई इलाकों से लाखों रुपए जन सहयोग के नाम पर लेने के बाद भी वहां सालो से काम नहीं हो रहा है, ओर वे नेताजी सहयोग निधि से स्वयं सहयोग ही किये जा रहे है, इस पर जनता जब सहयोग निधि पर सवाल करती है, तब उन्हें ये कह कर हकाला जाता है। इस गली से हमे वोट नही मिले, या अभी फाइल लगी हुई है पास होने पर ही काम होगा, लेकिन पिछले दिनों क्षेत्र के युवा नेता शफीक अहमद, इन बेबस लोगो की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर उतरे और काम ना होने पर बड़ा आंदोलन करने बात कही, जिससे अधिकारियों की कुर्सियां डोली ओर क्षेत्रो में काम शुरू होने लगा,वह भी बिना जन सहयोग निधि, लेकिन पुरानी सहयोग निधि किसके पेट में पच रही है ये जनता जनार्दन खूब जानती है।
निपटा दी हाशमी की फाइल


‘द कश्मीर फाइल्सÓ के बहाने शहर में देश भक्तिऔर भगवा भक्तिका तूफान खड़ा किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट के वकील एहतेशाम हाशमी भी कांग्रेस नेता अमीनुल सूरी के साथ इस फ़ाइल में कुछ पैन जोड़ना चाहते थे और एक आयोजन करने जा रहे थे, लेकिन उस पर शहर के एक मुस्लिम नेता ने महू के एक छुट भैया नेता के साथ मिलकर एक डिजाइन डाली जिसमे शहर के एक बड़े डिजाइनर ने भी अपनी केंची का इस्तेमाल किया, कुल मिलाकर शहीद भगत सिंह की याद में जाल सभाग्रह में होने वाला कर्यक्रम प्रशासन ने निरस्त कर दिया था। चूड़ी वाला मामले में पैरवी करने वाले एहतेशाम हाशमी की उड़ान से परेशान मुस्लिम भक्तों को ये बात नागवार गुज़र रही थी। वेसे भी शहर की मुस्लिम राजनीति में टांग उखाड़ने की परंपरा रही है, और इसे मौजूदा नेता पूरी तरह निभा रहे है।
कमाल कर रहे डॉक्टर कुरैशी


भवरकुआं क्षेत्र में दशमेश हॉस्पिटल संभाल रहे डॉक्टर आफताब आलम कुरेशी कमाल ही कर रहे हैं, कौम की हमदर्दी के साथ ही वे इंसानियत के लिए भी फिक्रमन्द हैं, डॉ कुरैशी मस्जिदों के इमामो के साथ मिलकर ऐसे ब्लड बैंक से शुरुआत कर रहे है, जिसमें मस्जिद में आने वाले नौजवानों कि फ्री ब्लड टेस्ट करवाए जाएंगे। इसी के साथ साथ उन नौजवानों का पूरा बायोडाटा मस्जिद के इमाम के पास होगा और जब जहां इंसानियत को खून की जरूरत होगी। इमाम अपनी जिम्मेदारी से इन नौजवानों को वहां पहुंचेंगे जिसका पूरा खर्चा कुरैशी और उनकी टीम का होगा यही नहीं कुरेशी ने बड़े बड़े ऑपरेशन के खर्चे को बिना ब्याज के छोटी-छोटी किस्तों में जमा करने की। सुविधि का भी इंतेजाम किया है, इसी के साथ साथ शहर में सबसे सस्ती दरों पर जांच दशमेश में इनकी निगरानी में हो रही है, साथ ही शहर के गरीब तबके के लिए बहुत ही मुनासिब खर्च मैं इलाज की व्यवस्था कर रहे है, जिसमें शहर के सभी धर्म और संस्थाएं इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं ओर कुरेशी की हौसला बड़ा रही है।
-9977862299

You might also like