जेलेंस्की ने नाटो को चेताया, हमको बचा लीजिए, नहीं तो आपकी जमीन को भी तबाह कर देंगी रूसी मिसाइलें

यूक्रेन पर कब्जे के लिए हमले तेज किए

कीव/मास्को। यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूसी सेनाओं ने अब हमले तेज कर दिए हैं। अभ अगले दो दिनों में यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह करने की रूस की योजना है। वहीं रूस ने अब नई रणनीति बनाकर यूक्रेन का समुद्री व्यापार भी रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो को चेताया है कि हमें बचा लीजिए नहीं तो रूसी मिसाइलें आपकी जमीनों को भी तबाह कर देगी।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 19वां दिन है. लेकिन हालात सुधरते नहीं दिखाई दे रहे हैं. रविवार को रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में स्थित मिलिट्री ट्रेनिंग बैस पर मिसाइल अटैक किया. रूस ने इसमें 180 विदेशी लड़ाकों की मौत का दावा किया है. रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर 30 से ज्यादा मिसाइल बरसाईं. हालांकि, यूक्रेन ने इससे अलग दावा किया है. यूक्रेन का कहना है कि इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई है.


वहीं, रूसी हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत हो गई है. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेशी पत्रकार की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया। जंग के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि रूसी सेना काले सागर में मौजूद यूक्रेनी तट का रास्ता रोक रही है. इससे यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से कट जाएगा। रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 19वां दिन है। दोनों देशों के बीच सुलह का कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है। इस बीच खबर है कि रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की बातचीत एक से दो दिन में हो सकती है। इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले और भी ज्यादा तेज कर दिए गए हैं। यूक्रेन के 24 शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें से 19 में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां रूस लगातार बम बरसा रहा है। रूस में आज से इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम फेसबुक द्वारा पुतिन के खिलाफ किए गए नियमों में बदलाव के बाद उठाया गया है। इंस्टाग्राम का कहना है कि, यह गलत है। रूस के आठ करोड़ लोग इस कारण दुनिया से कट जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन में पिछले 19 दिन से जंग लड़ रहे रूस ने चीन से सैन्य व आर्थिक मदद की मांग की है। रूस की ओर से यह मदद ऐसे समय पर मांगी गई है, जब अमेरिका की ओर से सीधे तौर पर चीन को धमकाया गया है। दरअसल, अमेरिका ने रविवार को चीन को चेतावनी जारी की थी। इसके तहत कहा गया था कि, आर्थिक प्रतिबंध झेल रहे रूस की मदद के लिए अगर चीन आगे आता है, तो उसे भी बुरे परिणाम भुगतने होंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ओर से रविवार देर रात एक वीडियो संदेश जारी किया गया। इसमें उन्होंने एक बार फिर से नाटो से यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि, अगर आपने यूक्रेन के आसमान को नो फ्लाई जोन घोषित नहीं किया तो जल्द ही नाटो की जमीन पर भी रूसी रॉकेट गिरेंगे। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 19वां दिन है। रूस ने पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। 24 शहरों में रूसी सैनिकों द्वारा हमले बोले जा रहे हैं। इसमें से 19 शहरों में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है। रूस लगातार इन शहरों में बम बरसा रहा है।

You might also like