खाली हाथ रहे लालवानी सहित 2 पूर्व विधायक

22 माह बाद बनी गौरव टीम में नए युवा चेहरे, सेंगर का नाम नहीं जुड़ पाया

इंदौर। भाजपा नगर अध्यक्ष बनने के बाद गौरव रणदिवे की टीम अब शुक्रवार को घोषित हो पाई। 22 माह से भाजपा नेता व कार्यकर्ता इसका इंतजार कर रहे थे। गौरव रणदिवे की नगर टीम में सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व जीतू जिराती खाली हाथ रहे। वहीं सिंधिया समर्थक नेताओं को जगह मिल गई, लेकिन सबसे ज्यादा जिस नाम पर विवाद रहा वही नाम नहीं आ पाया। मोहन सेंगर को कार्यकारिणी में जगह दिलाने के लिए सिंधिया से लेकर सिलावट तक प्रयासरत रहे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वैसे ही सांसद व पूर्व विधायक अपने समर्थकों को जगह नहीं दिला पाए। 22 माह से रुकी हुई कार्यकारिणी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हरीझंडी मिलने के बाद घोषित किया गया।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अपनी टीम का गठन 623 दिन बाद याने 22 माह बाद कर पाए हैं। बड़े नेताओं व विधायकों के नामों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण यह कार्यकारिणी अटकी थी। अब इसकी घोषणा कल हो गई। जिसमे बड़े नेता महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खास अशोक चौहान चांदू, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के अतुल बनवड़ीकर, पद्मा भोजे, जयपाल सिंह चावड़ा के नारायण पटेल, मुकेश मंगल, मालिनी गौड़ के खाते में एकलव्य सिंह गौड़, प्रकाश राठौर, ज्योति पंडित कार्यकारिणी में जगह बना पाए हैं। वहीं सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती अपने लोगों को जगह नहीं दिलवा पाए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मंत्री तुलसी सिलावट के नजदीकी पवन जैसवाल, योगेश गेंदर, दीपक राजपूत, राजूसिंह चौहान, पप्पू शर्मा टीम में जगह पा गए। विधायक रमेश मेंदोला अपनी रणनीति में सफल रहे। उन्होंने मोहन सेंगर को कार्यकारिणी में सिंधिया सहित अन्य नेताओं के दबाव के बावजूद नहीं आने दिया।
वहीं मेंदोला अपने एक महामंत्री सुधीर कोल्हे को जरूर बनवा लाए हैं। हालांकि दोनों महामंत्री कोल्हे व सविता अखंड विधायक महेंद्र हार्डिया से भी जुड़े हैं लेकिन मेंदोला के भी नजदीकी ही है। गौरव की टीम में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा भी अपने खास समर्थक नारायण पटेल व मनदीप बिंजवा को नगर उपाध्यक्ष बनवा लाए हैं। वहीं वैभव शुक्ला संघ के सहारे नगर मंत्री बन गए हैं। हालांकि टीम गौरव में गौरव का ही दबदबा नजर आ रहा है। महामंत्री संदीप दुबे, प्रणव मण्डल उपाध्यक्ष, अनिता व्यास, ऋषि खनूजा, नितिन पांडे, निक्की करोसिया सहित अन्य भी गौरव के ही नजदीकी है। नगर कार्यकारिणी में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों को जगह दिलाकर अपनी ताकत सिद्ध कर दी। साथ ही मोहन सेंगर को रोककर उन्होंने बता दिया कि अभी भी फैसले हम ही करेंगे।

You might also like