हाउसिंग बोर्ड ने घोषित कर रखा है मुकेश को अपना दलाल
दस से लेकर पचास हजार तक ले रहे है रिश्वत
इंदौर। हाउसिंग बोर्ड के शापिंग काम्पलेक्स स्थित कार्यालय में इस कदर दलालों का कब्जा हो चुका है कि यहां बिना दलालों के कोई भी काम क्लर्क करने को तैयार नहीं है। सबसे ऊपर यहां मुकेश नायक का नाम चलता है। किसी भी क्लर्क के पास नामांतरण से लेकर एनओसी बनवाने तक के काम के लिए पूछा जाए तो वे मुकेश का हवाला देकर रवाना कर देते हैं।
गृहनिर्माण मंडल में लगभग आधे से ज्यादा फाईलें कार्यालय की बजाए बाबूओं के घर धूल खा रही हैं। यहां पर पिछले समय इसी प्रकार की धांधलियों को लेकर एक क्लर्क को निलंबित भी किया जा चुका था। परंतु इसके बाद भी यहां दलाली का काम बंद नहीं हो रहा है। दस हजार से लेकर पचास हजार तक की दलाली काम को लेकर हो रही है। यदि मुकेश नायक के मोबाइल नंबर ९९२६०-४९०५७ पर फोन लगाये तो ट्रू कालर में भी मुकेश नायक हाउसिंग बोर्ड लिखा हुआ आता है जबकि हाउसिंग बोर्ड से इसका कोई लेना देना नहीं। पिछले दिनों नंदानगर के मेनरोड़ पर ५/१ में ऐसा नामंतरण किया गया है जिसे करने को लेकर कई आपत्तियां दर्ज की गई थी। इसके बाद भी बिना किसी सूचना के बाले बाले नामंतरण कर दिया है। यहां पर पदस्थ क्लर्क वर्षों से एक जमे हुए है और हटने को तैयार नहीं है।