उत्तरप्रदेश में सपा सबसे बड़ी पार्टी, मणिपुर में भाजपा, उत्तराखंड-गोवा और पंजाब में कांग्रेस
न्यूज चैनलों के और सोशल मीडिया के सर्वे में बड़ा अंतर
नई दिल्ली (ब्यूरो)। आज पांच राज्यों के चुनाव के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश में सातवें चरण का मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो रहा है और इसी के साथ शाम पांच बजे से तमाम सर्वे आना प्रारंभ हो जाएंगे, जो मतदान के बाद किए गए हैं। इनमें चार राज्यों में परिणामों को लेकर सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों के परिणाम अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर सट्टे के भाव में कगार पर भाजपा सरकार बताई जा रही है, यानी दो सौ पांच सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाएगी तो वहीं सोशल मीडिया के सर्वे कह रहे हैं सबसे बड़ी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी होगी, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर मायावती होंगी। इस बार यहां मायावती निर्णायक भूमिका में हो सकती हैं।
न्यूज-24 के सोशल मीडिया पर किए गए सर्वे में सात घंटे में पांच लाख अठारह हजार लोगों ने अपनी राय दी, जिसमें 62 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश की सरकार होने का दावा किया। दस मार्च को सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के रुझान बारह बजे तक यह तय कर देंगे कि कहां, किसकी सरकार बन रही है। मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और उत्तरप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के बाद आज मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई। पांचों राज्यों को लेकर न्यूज चैनलों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल में चार न्यूज चैनलों के सर्वे में भाजपा को 230 से 240 सीटें बताई गई थीं, जबकि एबीपी न्यूज के सर्वे में 200 के लगभग ही भाजपा को बताया गया था। इसके बाद एक्जिट पोल में दो न्यूज चैनलों ने सबसे बड़े दल के रूप में यानी 180 से 190 सीटों के साथ अखिलेश यादव की पार्टी सपा को सबसे बड़ी पार्टी के रुप में बताया है। दूसरी ओर दो न्यूज चैनल भाजपा की सरकार होने का दावा कर रह हैं। इधर सोशल मीडिया पर डीबी लाइव, फोर पीएम सहित चार यू ट्यूब चैनलों ने उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने का दावा किया है।