अयोध्या में 1 रूम के 1 दिन के 1 लाख रुपए लगेंगे

बुकिंग का रिकॉर्ड, चार गुना बढ़ोतरी

A room in Ayodhya will cost Rs 1 lakh per day.
A room in Ayodhya will cost Rs 1 lakh per day.

अयोध्या (ब्यूरो)। अयोध्या में होटल के कमरों से लेकर फूड और किराों के दाम बढ़ चुके हैं। राम मंदिर के उद्घाटन से करीब 2 सप्ताह पहले होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। यहां लेटल में एक दिन के कमरे की कीमत अब तक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुजा तक इजाफा हुआ है। कुछ लग्जरी कमरों का किराया। लाख रुपये तक हो चुकी है। इतना ज्यादा किराटो में बढ़ोतरी होने के बाद भी सेंटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। राम मंदिर के अभिषेक के दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। hotel in ayodhya

22 जनवरी को सिगनेट कलेक्शन होटल के एक कमरे का किराया 70,240 रुपये है। वहीं पिछले साल जनवरी में इस कमों की कीमत 16.800 रुपए थी, यानी कि इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह द रामायण सेंटल में एक कमरा 40,000 रुपए प्रति दिन पर मिल रहा है। वहीं जनवरी 2023 में इसका किराया 14,900 रुपए था। लेटल अयोध्या पैलेस 18,221 रुपए में एक कमरा दे रहा है, जनवरी 2023 में इसका किराया पांच गुना कम था। जनवरी 2023 में इस सेंटल में एक कमरे का किराया 3,722 रुपए प्रतिदिन था। रामायण होटल में 20 से 23 जनवरी तक होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। फरवरी और मार्च मेंभी 80 फीसदी बुकिंग से चुकी है। चयं सेटल के एक कमरे का किराया 10,000 से शुरू होकर 25000 तक है और आने वाले दिनों में यह और महंगी हो सकती हैं।

You might also like