बजट सूंघते ही पंख लगे….900 अंक उछला

मुंबई। बजट सूंघते ही शेयर बाजार को पंख लग गए। सेंसेक्स 900 अंक उछलकर 59 हजार के पार हो गया। निफ्टी में भी 200 अंकों की बढ़त आई है। आज देश का आम बजट पेश होने वाला है। बजट पेश करने से पहले शेयर बाजार में आज रौनक देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स 542 अंक की उछाल के साथ 58,557 पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने 151 अंक की उछाल लेकर 17,491 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स में 650 अंक से ज्यादा का उछाल आ चुका है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह लगातार गिरावट के बाद बाजार सुधरा है। इधर रुपया भी 20 पैसे सुधरकर 1 डॉलर के मुकाबले 74.45 हो गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.