उत्तरप्रदेश में ‘खेला होबे’ की तर्ज पर ‘खदेड़ा होबे’ शुरू

छह से अधिक मंत्री और पचास से अधिक विधायक सपा में जाने की तैयारी में

लखनऊ, (आरबी सिंह)। आने वाले दिनों में इस बार भाजपा की ही तर्ज पर भाजपा के साथ खेले जाने को लेकर ‘ऑपरेशन खदेड़ाÓ शुरू किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के ‘खेला होबेÓ की तर्ज पर ‘खदेड़ा होबेÓ शुरू हो गया है। कल भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले चार विभागों के मंत्री रहे स्वामीप्रसाद मौर्य ने भाजपा का दामन छोड़कर चार विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में छलांग लगा दी। उत्तरप्रदेश में पिछले सात दिनों में भारी उठापटक योगी और मोदी-शाह-नड्डा के बीच दिखाई दी है। उत्तरप्रदेश सरकार के लग रहे तमाम होर्डिंग से मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने प्रधानमंत्री के फोटो हटवा दिए थे। अभी भाजपा के कुछ उम्मीदवार नाम घोषित होने के बाद भाजपा की ही तर्ज पर अंतिम दिन सपा से उम्मीदवारी का ऐलान करेंगे। 50 से अधिक विधायक भाजपा से किनारा कर समाजवादी पार्टी में जाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जबकि प्रकाश राजभर (सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी) ने दावा किया है कि छह से अधिक मंत्री और 50 से अधिक भी भाजपा छोड़ रहे हैं।
उत्तरप्रदेश में चुनावी ऐलान होते ही अब भाजपा में बड़ी भगदड़ आने वाले कुछ दिनों में दिखाई देगी। भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस में भी उम्मीदवारी के लिए बातचीत कर रहे हैं। छह से अधिक दल पहले ही भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं। निषाद पार्टी ने अभी भी भाजपा के साथ जाने का ऐलान नहीं किया है। दूसरी ओर उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री योगी के साथ लगे होर्डिंग पिछले सप्ताह हटाकर केवल योगी के होर्डिंग ही लगा दिए हैं। दूसरी ओर मोदी-शाह और नड्डा इस बार योगी को विधानसभा का उम्मीदवार नहीं बना रहे हैं, इसका दावा भी किया गया है। कल अमित शाह ने पार्टी में हो रही भगदड़ को रोकने के लिए देर रात तक विधायकों से बातचीत के प्रयास जारी रखे थे, परंतु सफल नहीं हो पाए। अगले दो दिनों में भाजपा को और भी बड़े झटके लगने जा रहे हैं। अन्य राज्यों की अपेक्षा इस बार भाजपा में सबसे ज्यादा महाभारत उत्तरप्रदेश में दिखाई देगी। समाजवादी पार्टी ने आदित्य नाथ योगी को लेकर दावा किया है कि वे पिछड़ा वर्ग को पसंद नहीं करते हैं और इसीलिए उन्होंने जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री निवास खाली किया था तो गंगा जल से निवास को धुलवाकर ही प्रवेश किया था। आने वाले दिनों में यहां भाजपा में उम्मीदवारी को लेकर भारी खींचतान भी देखने को मिलेगी। इधर नदंगोपाल नंदी और मंत्री धरमसिंह सेनी के साथ 6 और विधायक भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सर्वे में समाजवादी पार्टी सबसे आगे
पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया के तीन बड़े न्यूज चैनलों द्वारा किए गए सर्वे में आठ लाख से अधिक लोगों ने हिस्सेदारी की। यह उत्तरप्रदेश को लेकर सबसे बड़ा सर्वे माना जाएगा। इसके अनुसार 60 से 62 प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद समाजवादी पार्टी को बताया है तो वहीं 20 से 22 प्रतिशत लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को। इसके अलावा 10 से 12 प्रतिशत ने मायावती को और 4 से 6 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को प्राथमिकता दी है।

You might also like