गुस्ताखी माफ़-पट्ठों के बाद सुहास भगत भी सांसद होंगे…
पट्ठों के बाद सुहास भगत भी सांसद होंगे…
भारतीय जनता पार्टी में कुछ नियुक्तियां और भी ऐसी हैं, जो कई लोगों को हजम नहीं हो पाएंगी। इधर बीस से अधिक बड़े नेताओं ने इंदौर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर हुई जयपालसिंह चावड़ा की नियुक्ति का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि पहले यह नियुक्ति देवास विकास प्राधिकरण के लिए होनी थी, परंतु देवास राजघराने में महारानी साहिबा के दो टूक समझा देने के बाद यह नियुक्ति इंदौर के माथे पर चिपक गई है। भाजपा के बड़े नेताओं को इस बात का दु:ख है कि जयपालसिंह चावड़ा केवल सुहास भगत के पट्ठावाद का सबसे बड़ा सम्मान है। पार्टी में उनका कोई ऐसा कार्य नहीं है, जिसे सम्मान दिया जाए। इंदौर में ही जगमोहन वर्मा से लेकर गोपी नेमा, गोविंद मालू सहित बीसियों नाम ऐसे हैं, जिनका संगठन पूरी तरह उपयोग करता रहा है। ऐसे में सबको दरकिनार कर यह नियुक्ति किसी भी कोने से हजम नहीं हो रही है। चावड़ा पर कई गंभीर आरोप की शिकायत भी पहले की जा चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि जिन संगठन मंत्रियों का काम केवल कार्यकर्ताओं को तराशना था, वे अब खुद ही नेता बन गए हैं, यानी जिन्हें हलवाई का काम दिया गया था, वे खुद ही पंगत में बैठ गए हैं। इससे यह भी सिद्ध हो रहा है कि आने वाले समय में सुहास भगत किसी भी जगह से पूरी तैयारी के साथ लोकसभा के लिए भी मैदान में हो सकते हैं। कोई आश्चर्य की बात नहीं कि इंदौर सबसे सुरक्षित सीट है और यहां नगर अध्यक्ष पहले से ही उन्हीं के द्वारा व्यासपीठ पर स्थापित किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय को भी भोंगली बनाकर रख दिया था। सुहास भगत लंबे समय से इंदौर में अपनी जमीनी ताकत बना रहे हैं। हालांकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस प्रकार के निर्णय लेने से पहले कुशाभाऊ ठाकरे से लेकर प्यारेलाल खंडेलवाल तक संगठन में किए गए कार्यों पर भी विचार किया जाना चाहिए। जिस व्यक्ति की किसी आंदोलन में कोई भूमिका नहीं रही हो, उसका इस प्रकार रेवड़ी की तरह पद बांटना न्यायसंगत नहीं है। जो भी हो, भाजपा के ही सूत्र बता रहे हैं कि अब नगर इकाई में मोहन सेंगर महामंत्री के रूप में आने जा रहे हैं। यह नियुक्ति भी न जाने कौन से गुल पार्टी में ही खिलाएगी। जो भी हो, भाजपा का आम कार्यकर्ता इन दिनों किंकर्त्तव्यविमूढ़ की स्थिति में पहुंच गया है।
-9826667063