आरओ पानी के अभाव में नहीं लग पा रहा डिश वाशर

शहर की शान 56 दुकान चाट चौपाटी में

इंदौर। महानगर की शान और प्रदेश की नंबर वन चाट चौपाटी ५६ दुकान में घोषणा के बावजूद आरओ पानी के अभाव में अभी तक डिश वाशर नहीं लग पा रहा है। इसी वजह से क्राकरी बैंक की योजना भी अधर में लटक गई है। इसके चलते अब यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ५६ दुकान चाट चौपाटी डिस्पोजल मुक्त कैसे होगी?
यहां यह प्रासंगिक है कि पिछले दिनों ५६ दुकान चाट चौपाटी का पुर्ननिर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया था। इस दौरान नगर निगम एवं ५६ दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने चौपाटी को डिस्पोजल मुक्त बनाये जाने की घोषणा की थी। इसके लिए चौपाटी पर एक बड़ा डिश वाशर लगाये जाने के साथ ही क्राकरी बैंक संचालित करने के लिए भी योजना बनाई गई थी। इसी के चलते इसके लिए कोटेशन भी मंगवाये गये थे। इतना ही नहीं दिल्ली की एक कंपनी ने इसमे रुचि भी दिखाई बावजूद इसके आरओ पानी के अभाव में यह योजना क्रियान्वित नहीं हो पाई।

निगम और एसोसिएशन दोनों ही नहीं कर पाये व्यवस्था
बताया जाता है कि दिल्ली की जिस कंपनी ने ५६ दुकान चाट चौपाटी पर डिश वाशर लगाने में रुचि दिखाई थी उसके पास मेड इन जर्मनी मशीन है जिसके लिए आरओ पानी की आवश्यकता पड़ती है, जबकि चौपाटी पर बोरिंग के पानी की व्यवस्था है। नगर निगम एवं ५६ दुकान व्यापारी एसोसिएशन मिलकर भी लंबे समय बाद तक आरओ पानी का इंतजार नहीं कर सके तो डिश वाशर लगाये जाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। इसी प्रकार डिश वाशर में टूटने या गुम होने वाली प्लेटों की जिम्मेदारी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं होने से क्राकरी बैंक की योजना भी अधर में लटक गई है।
चारों ओर लगाये जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरें
शहर ही नहीं प्रदेश के नंबर वन चाट चौपाटी ५६ दुकान पर नगर निगम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं जिन्हें सर्विलांस से जोड़ा जाएगा साथ ही इन कैमरों में रिकार्ड होने वाली गतिविधियां भी जगह जगह बिग स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। यहां बने कंट्रोल रुम में बैठे अधिकारी कैमरों की तस्वीरों के आधार पर अनाउंसमेंट कर साफ सफाई एवं सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।

You might also like