गुस्ताखी माफ़-अगले एक साल भाजपा में बड़ी करवट की तैयारी…
अगले एक साल भाजपा में बड़ी करवट की तैयारी…
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जिस दिशा में तेजी से बढ़ रही है, उसमें आने वाले समय में कई जीते हुए दिग्गज नेताओं को अपना अस्तित्व बचाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। हारे हुए नेताओं की तो बात ही करना व्यर्थ है। इसमें इंदौर के कई दिग्गज नेता अब आने वाले समय में अपने घरों पर मार्गदर्शक मंडल खोलकर सलाह देते दिखेंगे। हालांकि अभी तो कांग्रेस से कुलांचे भरकर आए नेताओं का भविष्य अगले दो साल उज्ज्वल है, परंतु इसके बाद उनका भविष्य क्या होगा, यह तो उसी समय पता लगेगा। जो लोग भाजपा में पिछले दिनों मुरलीधर राव के बयान को हलके में ले रहे हैं, उनके लिए आने वाला समय भारी ही होगा। पिछले दिनों मुरलीधर राव ने कहा था- चार-पांच बार के जीते सांसद-विधायक उसके बाद भी अपेक्षा रखते हैं तो वे नालायक हैं। राव ने वही बात दोहराई, जो दो साल पहले राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने कही थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी दल के लिए समय रहते युवाओं की नई टीम का तैयार होना और मैदान में आना बेहद जरूरी है। अत: अब भाजपा में इस बार 1990 और 2003 की तर्ज पर बड़े पैमाने पर दिग्गजों को दरकिनार किया जाएगा। इसमें कई अजेय योद्धा, मठाधीश और स्वयंभू महामंडलेश्वर बनने वाले नेता मार्गदर्शक मंडल में दिखाई देंगे। संगठन के सूत्र दावा कर रहे हैं कि कई मंत्रियों के आचरण और भ्रष्टाचार की शिकायतें भी एकत्र हो रही हैं, जिसका आंकलन होने के बाद कांग्रेस से भाजपा में आए कुछ और मंत्री मुक्त हो जाएंगे। ऐसे में निशाने पर इंदौर के ऐसे कई पार्षद भी आ गए हैं, जो उम्रदराज होने के बाद अपने पुत्रों को वार्डों में उतारने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इनमें से एक के भी पुत्र को टिकट मिलने की संभावना सारे प्रयास के बाद भी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुन्नालाल यादव और उनके पुत्र को लेकर उन्हीं के वार्ड के सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह शिकायत मुरलीधर राव को की थी कि पचास साल क्या एक ही परिवार राजनीति करेगा? दूसरी ओर जीते हुए तो संघर्ष कर ही रहे हैं, हारे हुए और हटाए हुए कई दिग्गज भाजपाई अब मार्गदर्शक होते दिखाई देंगे, जिसमें मधु वर्मा, जीतू जिराती, मनोज पटेल, गोविंद मालू, राजेश सोनकर सहित कई नेता शामिल हैं।
-9826667063