शेयर बाजार में भारी उछाल, 55000 के पार सेंसेक्स
मुंबई। शेयर बाजार में आज भारी उछाल देखा गया। सेंसेक्स 55000 के पार पहुंच गए जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इसी के साथ भारतीय शेयर मार्केट ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सुबह सेंसेक्स पहली बार 55 हजार के पार पहुंच गया।
बीएसई का सेंसक्स 220 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला। इसी के साथ सेंसक्स 55 हजार के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी 16400 के पार है। इस दौरान आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रोफिट कमाने में टॉप पर हैं, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, सन फार्मास्युटिकल्स और भारती एयरटेल है। विश्लेषकों ने कहा है कि बाजार के लिए प्रमुख संकेत औद्योगिक उत्पादन डेटा और जुलाई के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े बाद में दिन में जारी किए जाएंगे।