5 दिन बाद भी नहीं दे रही सतीश भाऊ, अर्जुन ठाकुर की एफआईआर पुलिस
लूट, अपहरण और प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज करवाया है वकील के माध्यम से
इंदौर। शराब कांड में अहाते के विवाद के बाद हुए गोलीकांड में अर्जुन ठाकुर पर गोली चलाए जाने के बाद अर्जुन ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने शराब ठेकेदार ए.के. सिंह और पिंटू भाटिया पर 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया है। दोनों ही भूमिगत हो गए हैं। दूसरी ओर तीन दिन पूर्व सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर ए.के. सिंह और पिंटू भाटिया ने वकील के माध्यम से गांधी नगर की अहाता संचालक रवि जाधव और बाबू जाधव की बेरहमी से हुई पिटाई के बाद अर्जुन ठाकुर, सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। चार दिन बाद भी पुलिस न तो अपराधियों के परिवारों को मिलने दे रही है और न ही एफआईआर की कापी देने को तैयार है। बताया जा रहा है धाराओं को लेकर बड़ा खेल खेला जा रहा है।
चार दिन बाद भी पुलिस विभाग की इस गोलीकांड और अहाते में हुए मारपीट को लेकर भूमिका साफ नहीं है। पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी जहां दोनों तरफ से खेल खेल रहे हैं, वहीं इस मामले में ठेकेदारों का मोहरा बन रही है पुलिस। उल्लेखनीय है कि सिंडिकेट के विजय नगर आफिस पर पुलिस गोलीबारी में अर्जुन ठाकुर को एक गोली लगी थी, बाकी उसके साथियों को छूते हुए निकल गई थी। अर्जुन ठाकुर ने इस मामले में चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर, सतीश भाऊ को अपराधी बताने के साथ ही शराब ठेकेदार पिंटू भाटिया और ए.के. सिंह को भी गोली चलाने वालों में शामिल बताया। पुलिस ने अर्जुन ठाकुर की शिकायत पर प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर पांच दिन बाद गांधी नगर शराब ठेके के अहाते में सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर और बाबू द्वारा रवि जाधव और अन्य के साथ मारपीट के बाद जीप में अपहरण करके ले जाते हुए वकील के माध्यम से मिलने के बाद सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर और बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह एफआईआर ए.के. सिंह और पिंटू भाटिया के माध्यम से दर्ज करवाई गई। वहीं दूसरी ओर हेमू ठाकुर और बाबू को तीन दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है, परंतु अभी तक गिरफ्तारी नहीं बताई है, वहीं रवि जाधव की शिकायत पर लूट, अपहरण और प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज होना है, परंतु अभी तक चार दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर की कापी किसी को नहीं दी है। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विजय नगर पुलिस थाने में आगे की एफआईआर भी अभी रुकी पड़ी हुई है।