इंदौर में पेट्रोल 110 के पार
मध्यप्रदेश में 112 रुपये के भी पार पेट्रोल, डीजल इस माह 100 जाएगा
नई दिल्ली/इंदौर। एक दिन की राहत के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के दाम स्थिर हैं। आज डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि पेट्रोल की कीमत 30 पैसे तक बढ़ी है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल का भाव सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 112 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। इंदौर में पेट्रोल 110 रुपए 15 पैसे हो गया है।
देश में पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत मध्यप्रदेश में ही है। सर्वाधिक टेक्स भी मध्यप्रदेश में ही लग रहा है। अभी पेट्रोल की कीमतों में राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। वहीं डीजल की कीमतों में अब वृद्धि की रफ्तार कम रहेगी। अगले कुछ समय अधिकतम 20 पैसे तक ही कीमतें बढ़ेगी। इस माह के अंत तक डीजल की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच जाएगी। वहीं, आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 110 रुपये पार हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेलों की कीमतें अब 75 डॉलर के आसपास ही बनी रहेगी, यानि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें जब तक सरकार टेक्स कम नहीं करेगी राहत नहीं मिलेगी। 104 दिनों में 67 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं। पेट्रोल की कीमतों में अभी 3 रुपए तक की वृद्धि और होने के आसार हैं।