गौड़ की स्मृति में 500 स्थानों पर लगाएंगे 5 हजार पौधे
सिंधिया से हिंद रक्षक के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की
इंदौर। ब्रह्मलीन लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में आगामी 11 जुलाई को शहर में कई कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान 500 स्थानों पर 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से एयरपोर्ट पर हिन्दरक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने मुलाकात की। गौड़ की जयंती पर हिन्द रक्षक संगठन पूरे जिले में 5 हजार पौधे लगा रहा है, जिसको लेकर व्यापक तैयारी भी चल रही है। एकलव्य सिंह गौड़ ने श्री सिंधिया को पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी व उन्हें आमंत्रित भी किया। सिंधिया ने उन्हें आश्वस्त किया की वे आयोजन में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि सिंधिया व ब्रह्मलीन गौड़ विधानसभा की परिसीमन समिति में साथ थे। इस फौरन मंत्री तुलसी सिलावट सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्री सिंधिया ने कहा कि मैंने लखन गौड़ के साथ प्रदेश की परिसीमन समिति में कार्य किया है जिसके कारण उनकी यादें आज भी ताजा है।