सोनकर सूची लेकर भोपाल पहुंचे, गौरव तैयारी में लगे
नगर और ग्रामीण भाजपा इकाई समयावधि समाप्त होने के बाद नहीं कर पाए गठन
इंदौर। आज भाजपा की नगर एवं ग्रामीण जिला इकाई का गठन किया जाना था, परन्तु नामों को लेकर चल रहे पेंच के कारण अभी इसका कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष राजेश सोनकर अपनी सूची लेकर भोपाल पहुंचे हैं। इसमें तुलसी पहलवान के नामों को कोई तवज्जों नहीं दी गई है। सभी बड़े पदों पर पुराने भाजपाई ही दिखाई देंगे। वहीं नगर इकाई में महामंत्री को लेकर घमासान जारी है। क्षेत्र क्र. 4 से विधायक रमेश मेंदोला ने भी गंगा पांडे का नाम महामंत्री के लिए आगे बढ़ाया है, जबकि 4 नंबर से विधायक मालिनी गौड़ सोनू राठौर को लेकर अपनी ओर से नाम प्रस्तावित कर चुकी है। 15 जुलाई के पहले नगर और ग्रामीण इकाई की कार्यसमिति की बैठक होनी है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने 30 जून के पहले सभी जिलों में नगर और ग्रामीण इकाई के गठन के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे, परन्तु इंदौर में अभी तक घोषणा नहीं हो सकी। 15 जुलाई के पहले नगर और ग्रामीण कार्यकारिणी की बैठकें होनी है। इधर नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने सांसद शंकर लालवानी ने कल मुलाकात कर उनके नाम ले लिए है। विधायकों द्वारा पहले ही नाम दिए जा चुके हैं। 21 लोगों की कार्यकारिणी में सबसे ज्यादा पेंच महामंत्री के पद को लेकर है। रमेश मेंदोला ने अभी तक महामंत्री के लिए कोई नाम नहीं दिया है। दूसरी ओर क्षेत्र क्र. 5 से विधायक महेन्द्र हार्डिया ने प्रणव मंडल का नाम आगे बढ़ाया है। वहीं संघ और संगठन के माध्यम से भी कुछ नेता महामंत्री पद पर पहुंचने के लिए ताकत लगाए हुए हैं। दूसरी ओर संगठन की ओर से फैसला लिया गया है कि जो पदाधिकारी बनेंगे, उन्हें पार्षद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। इसे लेकर कई दिग्गज संगठन से दूरी बना रहे हैं। केवल वे ही नेता प्रयास कर रहे हैं, जिनके वार्ड आरक्षण में बदल गए हैं और आसपास कहीं जगह चुनाव लड़ने के लिए बाकी नहीं है। गौरव रणदीवे भी अंतिम निर्णय रमेश मेंदोला के सहमत होने के बाद ही करेंगे। नगर और ग्रामीण की दोनों इकाईयों में भाजपा में शामिल हुए तुलसी सिलावट के समर्थकों को जगह नहीं दी है।