महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मालवा से, फौजिया शेख अलीम,प्रबल दावेदार
इंदौर (मेहबूब कुरैशी )। प्रदेश में बिखरती हुई कांग्रेस की नैया को पार लगाने के लिए , प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कमर कस ली है। और हर तरह से कांग्रेस को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं । इसी कड़ी में जहां वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करना है। वही बड़े पदों पर
भी काबीलियत के आधार पर कमान सौंपना है। जिसमें हाल ही में खाली हुए महिला प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मालवा से इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहते हुवे निगम की कार्यशैली पर बेबाकी से सवाल उठाने वाली नेत्री फोजिया शेख अलीम का नाम सबसे ऊपर है। इंदौर में
पिछले निगम चुनाव में जहां कांग्रेस को बहुत कम वार्डों में सफलता मिली थी। और उन वार्डों में काम कराना मुश्किल समझा जा रहा था। ऐसी स्तिथि में आज़ाद नगर से लगातार पार्षद रही फौजिया शेख ने नेता प्रतिपक्ष का पद संभाला और संख्या में कम होने के बावजूद भी विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाया । इसी के साथ कोंग्रेसी वार्डों में करोड़ों के काम स्वीकृत करवाएं। अपनी बेबाकी से शहर ही नहीं प्रदेश स्तर तक अपनी अलग पहचान बना चुकी फौजिया शेख जहां कुशल नेतृत्व करना जानती है। वहीं बेहतर समाज सेविका भी है । करोना काल में पिछले लॉकडाउन से लेकर इस लाक डाउन तक निगम से राशन मिलने के अलावा खुद अपनी और से भी पूरे वार्ड के एक एक घर में राशन का इंतजाम करवाया था। वही शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी ओर लोगों की जरूरतों का सामान मुहैया कराया था।
फौज़िया के पति और प्रदेश कोंग्रेस के बड़े नेता शेख़ अलीम कोंग्रेस संगठन के कई पदों पर रह चुके है। अलीम न सिर्फ जुझारू नेता है बल्कि कोंग्रेस को मजबूती देने में उनका बड़ा योगदान है। छात्र जीवन से पार्टी के लिए लिए मज़बूती से खड़े होने वालों में अलीम सबसे आगे हैं। प्रदेश में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले अलीम के अनुभवों का फायदा भी फौज़िया को मिलेगा । सूत्रों ने बताया कि फौज़िया के प्रदेश अध्यक्ष बनने से महिला कॉग्रेस को नई धार मिलेगी और खेमे बाज़ी से भी निजात मिलेगी।