पेलवान नहीं खोलेंगे भिया से मोर्चा…

मध्यप्रदेश में भाजपा की राजनीति में अब धीरे धीरे ज्योतिबाबू का परचम दिखाई देने लगा है। साथ ही भाजपाईयों की यह भी समझ में आ गया है कि पहले देव जीमेंगे उसके बाद ही नंबर आयेगा। इस बीच इंदौर में उनके तीन कट्टर समर्थक ताकतवर पदों पर स्थापित है। तुलसी पेलवान इंदौर के प्रभारी मंत्री हैे और प्रमोद टंडन एवं विपिन खुजनेरी संटू  प्रादेशिक कार्यसमिति में स्थापित हो गये हैं। क्षेत्र क्रं 2 के कांग्रेस से भाजपा में गये मोहन सेंगर की स्थापना में कुछ पेंच आये हुए हैं। मोहन सेंगर की किसी पद पर स्थापना तुलसी ुपेलवान के संकेत के बाद ही होना तय है। इन दिनों पेलवान भाजपा में बेहद समन्वय की राजनीति कर रहे हैं और वे जानते है कि भाजपा की राजनीति में भैया की दादा की क्या एहमियत है। दादा वो है जो एक रात में ही बहुत कुछ पलट सकते है। ऐसे में पेलवान अब कोई विवाद ऐसा नहीं चाहते जिससे उनकी ऊंचाई को नुकसान पहुंचे और दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़े। संकेत यह भी मिल रहे है कि ज्योतिबाबू भी भाजपा में बेहद विनम्र छवि की राजनीति कर रहे है वे भी भाजपा नेताओं से कोई नया मोर्चा नहीं खोलेंगे। ऐसे में अब मोहन सेंगर को लंबा इंतजार अपनी भाजपा में स्थापना के लिए करना होगा। यह संकेत भाजपा और सिंधिया समर्थक नेताओं से मिल रहे हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.