Sulemani Chai – जश्न पे जश्न…डॉक्टर की सर्जरी…कचरे पे कचरा…

sulemani chai
sulemani chai

जश्न पे जश्न…

राहत इंदौरी के नाम से इंदौर मे पहले बड़ा जश्न बड़े खान ने किया और आपके जान के बाद उनको याद छोटे अम्मार ने किया, उनके नाम का फायदा ज़ाहिर है उनके शायर बेटे को मिला पर बड़े छोटे की जगह इस बार इवेंट्स सतलज और फैसल ने किया और जो खूब कामयाब हुआ पर राहत साहब प्राइवेट लिमिटेड होने के बाद अम्मार ने इंदौर के एक और हिन्दी के हीरे की रोशनी उर्दू महफिल में चमकाने की ठानी हैं,जिसका फ्लेक्स लॉन्च हो गया है और सोशल मिडिया पर खूब तेर रहा हैं ये हिंदी उर्दू की खुशबू क्या इंदौर में नफरत की बदबू को दूर करने का ज़रिया बनेगी,,,,और इस काफिले से राहत मिलती है या मोहब्बत ये बात देखने लायक होंगी।

डॉक्टर की सर्जरी…

वक्फ बोर्ड और वक्फ माफिया की साठ गाठ बरसो से चलती रही है,पर पहली बार वक्फ बोर्ड द्वारा माफियाओं पर वक्फ डिस्पेंसरी की सर्जरी हुई , वक्फ बोर्ड के खिलाफ कुछ लोग मुखर होकर सामना करने पर उतारू थे पिटीशन से लेकर अखबार और सोशल मिडिया पर वक्फ बोर्ड के खिलाफ लड़ रहे थे, उनमे कितनी ताकत थी ये उनका कागजो का जखीरा ही बता सकता था, यहां तक कि शाह समाज को भी इस्तेमाल कर रहे थे अब वक्फ बोर्ड की तगड़ी कार्यवाही के बाद सबने राजीनामा एक्प्रेस उज्जैन की और चला दी है और साजिश के पीछे कौन कौन थे सबकी चुगली कर खुदकी जान की अमान मांग रहे हैं, डॉ साहब भी जानते थे कि जो चिडिय़ाओ को बाज़ बना रहे है वो इंदौरी लाल ही हैं जिन तक पहुंचने के लिए पटेल ने चारे की तरह इनका इस्तेमाल कर लिया हैं।

कचरे पे कचरा…

हाल ही मे भोपाल के कचरे को लेकर सोशल मिडिया पर कांग्रेस अल्पसंख्यक नगर मुखिया सुबूर की पोस्ट खूब तेरी जिस्मे सुबूर ने तंज किया था की,,,किसी शहर को इतना भी स्वच्छ और साफ नही होना चाहिए की वहां पर बाहर से कचरा लाया जाय वो भी जहरीला,, सोशल मिडिया पर इस तंज को खूब जगाह मिली खैर इससे एक बात तो पता चली की कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी जनहित को लेकर फि़क्रमंद है ।

९९७७८६२२९९

You might also like