बेमौसम बारिश का कहर, 1 लाख हेक्टेयर की खड़ी फसलें बर्बाद

नई दिल्ली/मुंबई (ब्यूरो)। देशभर में तीन दिनों से बेमौसम बारिश का कहर जारी है, जिसके कारण महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश के कई जिलों में 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है। गेहूं, चना, सरसों, सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मुआवजे के लिए आंकलन शुरू हो गया है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पिछले कुछ दिन में बेमौसम बारिश के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में लगभग एक लाख हेक्टेयर भूमि में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं। जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा हैं उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने फसलों के नुकसान के प्रारंभिक आकलन का जिक्र करते हुए यह बात कही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नासिक जिले में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है।
शिंदे ने कहा, अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान का पंचनामा (सर्वेक्षण) करने और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे देने का निर्देश दिया गया है। शुरुआती आकलन में पता चला है कि पिछले कुछ दिन में बेमौसम बारिश के कारण मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में लगभग एक लाख हेक्टेयर भूमि में फसलें प्रभावित हुई हैं।
Also Read – इस बार गांव बिगाड़ सकते हैं चुनाव