BJP Party News: शिवराज, वसुंधरा और रमनसिंह के चेहरे पर ही लड़ेगी भाजपा विधानसभा चुनाव

BJP Party News
BJP Party News

नई दिल्ली (ब्यूरो)। कर्नाटक में बड़ी हार के बाद भाजपा हाईकमान ने इसी साल के अंत में होने वाले तीन हिंदी भाषी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शिवराजसिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया और डॉ. रमनसिंह के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है, क्योंकि इनका कोई विकल्प राज्य में नहीं है। यानी जीतने के बाद ये तीनों ही एक बार फिर राज्यों में मुख्यमंत्री के दावेदार रहेंगे।

भाजपा वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनाधार वाले किसी स्थानीय नेता का चेहरा नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरी पार्टी के जोर लगाने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसी स्थिति में अब इसी साल तीन राज्यों में चुनाव होना है, जिसके लिए पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। BJP Party News

Also Read – गुस्ताखी माफ़: ज्योति बाबू का नया केंद्र इंदौर…दादा की योजना ही काम आती है…

मध्यप्रदेश में तो चौथी बार मुख्यमंर्त्री शिवराजसिंह चौहान बागड़ोर संभाल रहे हैं और ये ही इस चुनाव में भी चेहरा होंगे। उधर राजस्थान में सारी अटकलों को उस समय विराम लग गया जब भाजपा हाईकमान ने यह तय कर लिया कि वसुंधरा राजे सिंधिया के चेहरे पर ही राजस्थान में अगला चुनाव लड़ा जाएगा। bjp latest news

उधर छत्तीसगढ़ में 2018 का चुनाव हारने के बाद भी डॉ रमनसिंह को ही इस चुनाव में चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। यानी अब इन तीनों राज्यों में इन्हीं स्थापित नेताओं के दम पर पार्टी चुनावी नैया पार करेगी।

You might also like