Google Apps Banned: गूगल ने बैन किए 36 ऐप्स, फोन से चोरी कर रहे थे डेटा

यदि आपके फोन में ऐसा कोई भी ऐप पहले से मौजूद हैं तो उसे हटाएं

Google Apps Banned
Google Apps Banned

वॉशिंगटन। फर्जी ऐप्स को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आती रहती हैं। गूगल भी लगातार ऐसे ऐप्स पर कड़ी नजर रखता है और अपने प्ले स्टोर से इनका सफाया करता रहता है। हाल ही में कई और खतरनाक ऐप्स के बारे में पता चला है। दरअसल गूगल ने प्ले स्टोर से 36 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। इन खतरनाक ऐप्स को सबसे पहले मैकेफी द्वारा स्पॉट किया गया था।

Also Read – महिला वेटर को टिप में दिए 8 लाख डालर, छलक पड़े आंसू

मैकेफी कंपनी की रिसर्च टीम ने ऐप्स को लेकर कहा कि ये एन्ड्रायर्ड यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये ऐप्स फोन के मालिक की सहमति के बिना फोन पर छेड़छाड़ कर रहे थे।

इस रिपोर्ट पर चूंकि गूगल ने भी गंभीरता से एक्शन लिया है तो आपको भी एक्शन लेना चाहिए। यदि आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप पहले से मौजूद हैं तो उसे हटा दें। मैकेफी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी टीम ने एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की खोज की है, जिसका नाम गोल्डसन है। Google Apps Banned

इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोन पर इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन की लिस्ट और आसपास के जीपीएस स्थानों सहित व्हाईफाई और ब्लूटूथ डिवाइस की जानकारी की हिस्ट्री इक_ा कर सकती है।

You might also like