ईडी : राजनेताओं के यहां छापे केवल 176 मामले ही, सजा दिलाने की दर 96 प्रतिशत रही

प्रवर्तन निदेशालय ने अब अपना लेखा-जोखा पेश किया

ED: Only 176 cases raided on politicians, conviction rate is 96 percent
ED: Only 176 cases raided on politicians, conviction rate is 96 percent

नई दिल्ली। लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच ईडी ने भी अपना पक्ष प्रस्तुत कर दिया है। निदेशालय ने बताया कि केवल 2.98 प्रतिशत मामले ही मौजूदा या पूर्व सांसदों तथा विधायकों के खिलाफ है। दूसरी ओर मनी लांड्रिंग यानी हवाला मामलों में दोष सिद्ध करने की दर 96 प्रतिशत रही है।

संघीय जांच एजेंसी ने अब तक तीनों कानून मनी लांड्रिंग अधिनियम, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम और भगोड़ा आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में आंकड़े जारी किए। जुलाई 2005 में ईडी को पीएमएलए में कड़े कानून प्रावधानों को लागू करने का काम सौंपा गया था।ED: Only 176 cases raided on politicians, conviction rate is 96 percent

विपक्षी दलों ने अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ईडी की लगातार आलोचना करते हुए इसे सरकारी मोहरा बता दिया। ईडी ने इसके जवाब में बताया है कि आंकड़ों के अनुसार ईडी ने मौजूदा और पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के खिलाफ कुल 176 ईसीआईआर दाखिल की है। ईसीआईआर पुलिस द्वारा लिखी जाने वाली एफआईआर के बरामर मानी जाती है।

Also Read – भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत कई लोगों के दबे होने की आशंका

कुल 5906 शिकायतों में 2.98 प्रतिशत ही है। केवल 8.99 प्रतिशत या 531 मामलों में एजेंसी द्वारा तलाशी या छापेमारी की गई। 25 मामलों में सुनवाई पूरी हुई इनमें से 24 मामलों में सजा हुआ। दोष सिद्धियों के मामले में 36.23 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई, जबकि अदालन ने 4.62 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया। भगोड़ा घोषित किए गए 9 मामलों में अभी तक 862 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।ED: Only 176 cases raided on politicians, conviction rate is 96 percent

You might also like