वोटर्स को शराब पिला सकेंगे उम्मीदवार, निर्वाचन आयोग ने 250 शराब ब्रांड की लिस्ट जारी की

भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की नगर निगम चुनाव में निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के साथ 250 शराब की ब्रांड लिस्ट जारी करते हुए उम्मीदवार अपने वोटरों को पिला सकेंगे, इसकी सुविधा दी गई है। इस पत्र के जारी होने के बाद हड़कंप मच गया है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यह खर्च उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जा सकेगा।

पत्र के अनुसार प्रत्याशी अब खुलकर मतदाताओं को शराब पिला सकते हैं, इसके लिए बकायदा उन्हें अपने खर्चे में इसे शामिल करना होगा। इसके लिए देसी, विदेशी शराब की रेट लिस्ट जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों को खर्चे की मार्गदर्शिका के साथ सौंपी है। दरअसल नगर निगम के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को खर्चे का ब्यौरा निर्वाचन आयोग को देना होता है, इसके लिए अलग-अलग दरें भी निर्धारित होती हैं कि प्रत्याशी कहां पर कितना खर्च करेगा। इसी मार्गदर्शिका में जिला प्रशासन के द्वारा शराब की करीब ढाई सौ ब्रांड की एक लिस्ट सौंपी गई है, जिसमें देशी-विदेशी शराब की किस्में हैं और कितने कीमत है ये भी दर्शाया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए छिंदवाड़ा के सहायक आबकारी आयुक्त माधुसिंह भयढिया पर कार्रवाई करने की मांग की है।

You might also like