Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
दुबई के स्टेडियम में 7.30 पर होगा क्रिकेट मैच
दुबई। जिस महामुकाबला का लोगों को इंतजार था वह अब खत्म हुआ। आज ठीक साढ़े सात बजे भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। दुनिया के सभी क्रिकेट लवर्स इस मुकाबले को लेकर बेताब है।
टी-२० रिकॉर्ड्स की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है तो 2 ही बार पाकिस्तान जीत पाया है। आखिरी बार यह दोनों टीमें इसी मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भिड़ी थी, उस दौरान बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से धोया था।


