त्राहिमाम्-त्राहिमाम्, कई शहर डूबे
ब्यावरा, पचोर, मोहनपुरा मार्ग की ट्रेनें रद्द, कई राज्यों में बाढ़ के हालात, इंदौर में 36 घंटे से रिमझिम का दौर
नई दिल्ली/भोपाल (ब्यूरो)।
देशभर में 48 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है जिसके कारण कई राज्यों में बाढ़ आई हुई है, तो कई शहर पानी में डूब चुके हैं। सड़कों पर नावें चल रही है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोग त्राहिमाम्-त्राहिमाम् कर रहे हैं। हजारों एकड़ जमीन की फसलें भी पानी में डूब चुकी है। भोपाल में 36 घंटे में 14 इंच रिकॉर्ड बारिश हुई है। इधर इंदौर, उज्जैन में 36 घंटे से रिमझिम का दौर जारी है। मध्यप्रदेश शासन ने 12 जिलों में स्कूलों की दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इधर रेलवे ने ब्यावरा, पचोर, मोहनपुरा मार्ग से जाने वाली ट्रेनें भारी बारिश के चलते रद्द कर दी हैं।
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप 12 जिलों में स्कूलों की दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। राज्य के बड़े हिस्से में नदियां, नाले और अन्य जलस्रोत उफान पर हैं और पानी छोड़ने के लिए कई बांधों के द्वार खोल दिए गए। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
सोमवार से चल रहे वर्षा के दौर के चलते एक बार फिर मंदसौर जिले के नदी-नाले उफान पर आ गए है। जिले में शिवना, तुम्बड़, सोमली, रेतम सहित सभी नदियां उफान पर है। इधर मंगलवार सुबह शिवना ने श्री पशुपतिनाथ महादेव का पूर्ण जलाभिषेक कर दिया है। आठ दिन में दूसरी बार पानी मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा है। इधर कलेक्टर गौतमसिंह ने 23 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। सोमवार से चल रहे वर्षा के दौर के चलते एक बार फिर मंदसौर जिले के नदी-नाले उफान पर आ गए है। जिले में शिवना, तुम्बड़, सोमली, रेतम सहित सभी नदियां उफान पर है।

 
			