8 वार्डों में कांग्रेस में फ्री फॉर ऑल की स्थिति

बड़े नेताओं ने कहा आपस में बैठकर मामला सुलझाओ शुक्ला बोले झगड़े में नहीं पड़ना चाहता

इंदौर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पार्षद प्रत्याशियों की दो सूचियों में अभी भी 6 वार्ड ऐसे छोड़े है जहां दावेदारों में अच्छी खासी खींचतान है। वहीं कई वार्डों में बाहरी प्रत्याशी का भी खूब विरोध हो रहा है और स्थानीय दावेदार ने निर्दलीय नामांकन भी भर दिया है। 8 वार्ड ऐसे है जहां बड़े नेता भी दखल नहीं चाहते है। इधर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने साफ कह दिया है कि आपसी झगड़े में नहीं पड़ना चाहता आपस में बैठकर मामला सुलझा लो। विधानसभा 1, विधानसभा 2, विधानसभा राऊ, विधानसभा 5 में सबसे ज्यादा विरोध प्रत्याशियों का हो रहा है।

निगम चुनाव के लिए 6 जुलाई को मतदान होना है और 22 जून को नाम वापसी होगी अर्थात इसी दिन प्रत्याशियों की फायनल सूची निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी कर दी जाएगी, मगर अभी तक भाजपा-कांग्रेस में कई वार्डों में घोषित प्रत्याशियों को लेकर भारी खींचतान मची हुई है। टिकिट वितरण के बाद से ही विरोध, रैली, धरना, नारेबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बताया गया है कि कांग्रेस के 79 घोषित प्रत्याशियों में से अब तक 8 वार्ड ऐसे है जहां कई जगह बाहरी प्रत्याशी बनाए गए है और स्थानीय दावेदारी भारी विरोध कर रहा है। विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 2 और 8 में प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है जबकि राऊ विधानसभा के वार्ड 74, 76, 80 और 81 में भी पार्टी ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इसके अलावा विधानसभा 2 के वार्ड 19 में भी विरोध है जबकि विधानसभा 5 में भी विरोध जारी है। जहां प्रत्याशी घोषित है वहां स्थानीय दावेदार ने भी नामांकन भरा है। ऐसे में विधानसभआ के बड़े नेता यह कह रहे है कि आपस में बैठकर मामला सुलझा लो। वहीं महापौर प्रत्याशी शुक्ला ने प्रत्याशियों के झगड़े में पड़ने से साफ इंकार कर दिया है। 8 वार्डों में फ्री फॉर ऑल की स्थिति बन सकती है अर्थात यहां यदि दोनों दावेदार चुनाव लड़ते है तो जो जीतकर आएगा कांग्रेस उसे अपना समर्थन दे देगी।

भाजपा में भी बाहरी प्रत्याशियों का विरोध जारी

कई जगह यह भी स्थिति बनी है कि जहां अनारक्षित वार्ड है वहां आरक्षित को टिकिट दे दिया गया। वार्ड क्रमांक 48 में यहां रेखा सिलावट को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि वार्ड क्रमांक 46 और 47 में भी टिकिट को लेकर खींचतान है। पंकज संघवी और सत्यनारायण पटेल व स्वप्निल कोठारी के बीच खींचतान है लेकिन संघवी के समर्थकों को टिकिट दिया गया है। इसी तरह भाजपा में भी 8 से 10 वार्डों में उठापटक है। टिकिट घोषित होने के बाद से ही विरोध जारी है। कल वार्ड क्रमांक 17 में घोषित किए गए प्रत्याशी टीनू कश्यप का स्थानीय दावेदार विनय कुशवाह ने बड़ी रैली निकालकर विरोध जताया। पिछले चुनाव में भी विनय को टिकिट नहीं दिया गया था। इसी तरह वार्ड 6, 36, 42, 49, 33, 50, 57, 54 में भी भाजपा प्रत्याशियों का विरोध जोरो पर है।

You might also like