सज्जन वर्मा-पटवारी सहित कई नेता इस बार सदन नहीं जा पाएंगे

103 सीटों पर भाजपा ने बनाई रणनीति, हर सीट पर दो नेता तैनात होंगे

इंदौर। भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में घर बैठाने को लेकर बड़े पैमाने पर रणनीति तैयार कर चुकी है। लगातार जीत रहे कई नेता इस बार संघ और भाजपा निशाने पर रहेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सज्जन वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, जीतू पटवारी सहित छह और बड़े नेता इस बार विधानसभा में नहीं जा पाएंगे। इसमें दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को घेरने के लिए भी बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। जहां कांग्रेस अभी संगठन को ही ठीक करने में जुटी हुई है वहीं भाजपा बूथ स्तर पर अब तीसरे दौर की तैयारी शुरू करने जा रही है।
यह दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और संघ के पुराने पदाधिकारी रहे, ने देते हुए बताया कि पिछले दिनों भोपाल में संगठन और संघ के बीच हुई बैठक के बाद 48 विधानसभाओं का चयन किया था जहां कांग्रेस जीत रही है या हर एक चुनाव के बाद वापस लौट आती है। अब इन विधानसभाओं के लिए संघ के दो बड़े पदाधिकारी और भाजपा संगठन के दो बड़े नेता अभी से उतारे जा रहे हैं। इन विधानसभाओं में बुरहानपुर की तर्ज पर भाजपा मैदान में तैयारी करेगी। वहीं क्षेत्र के विकास को लेकर भी कई शिकायतें अलग-अलग माध्यमों से शुरू की जाएगी। सोनकच्छ में इस बार सज्जन वर्मा को हराने को लेकर बाहरी विरुद्ध स्थानीय मुद्दे को लेकर पूरा चुनाव मैदान में लड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा लगातार दो चुनाव जीत चुके जीतू पटवारी, बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधौ, कांतिलाल भूरिया, जयवर्धन सिंह पूरी तरह से अपने क्षेत्रों में ही घेरे जाने को लेकर बड़ी तैयारी अगले कुछ महीनों में ही दखाई देने लगेगी। जब तक कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी तब तक भाजपा अपनी जमीन मजबूत कर चुकी रहेगी। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि इस बार इंदौर में कांग्रेस एक सीट ही जीतने की संभावना अधिक से अधिक रहेगी। भाजपा इस बार उम्मीदवारों के चयन में भी बड़े फेरबदल करने जा रही है। इस बार 65 पर पहुंच चुके और पार हो चुके नेताओं की उम्मीदवारी के कोई आसार नहीं रहेंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.