अडाणी 756 करोड़, अंबानी 378 करोड़ रुपए हर दिन कमा रहे हैं
जब देश में हर आदमी की आय गिर रही है तब...
नई दिल्ली (ब्यूरो)। एक ओर जहां देश कोरोना महामारी और भीषण महंगाई के बीच खड़ा हुआ है, हर व्यक्ति की आय में लगातार गिरावट हो रही है। 80 करोड़ आबादी प्रधानमंत्री के सौजन्य से मिले पांच किलो मुफ्त आंटे से जीवनयापन कर रही है, वहीं आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश के दो बड़े अरबपति यानी गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी की हर दिन होने वाली आय में रिकॉर्ड वृद्धि हो गई है।
जब पूरे देश में हर सरकारी उपक्रम घाटे में जा रहा है, ऐसे में कॉर्पोरेट घरानों की आय बता रही है कि वे वित्त मंत्री के लिए बेहतर नाम हो सकते हैं। क्योंकि जब वे अपनी कंपनी को इतनी तेजी से विपरित परिस्थिति में भी दूगनी आय तक ले जा सकते हैं तो देश को क्यों नहीं? आज गौतम अडाणी की प्रति दिन की आय बढ़कर 756 करोड़ रुपए हो गई है तो मुकेश अंबानी की आय बढ़कर 378 करोड़ रुपए हो गई है।जब देश के राज्य 80 लाख करोड़ के कर्ज में डूबे हुए हैं और केन्द्र सरकार 46 लाख करोड़ के कर्ज लेकर देश चला रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया खड़ा नहीं हो पा रहा है। रुपए की साख बचाने के लिए सरकार को बाजार में हर थोड़े समय बाद डॉलर छोड़ने पड़ रहे हैं, ऐसे में गौतम अडाणी और अंबानी की आय में छलांग वाकई चमत्कार है। जहां इस वित्त वर्ष 2021 अप्रैल में गौतम अडाणी की कुल आय 4.3 लाख करोड़ थी जो इस साल मार्च खत्म होते-होते बढ़कर 7.30 लाख करोड़ हो गई है। यानी हर दिन 756 करोड़ रुपए गौतम अडाणी इसी देश से कमा रहे हैं। दूसरी ओर मुकेश अंबानी जिनकी कुल आय 2021 में 5.8 लाख करोड़ थी वह बढ़कर इस वर्ष मार्च खत्म होते-होते 7.40 लाख करोड़ रुपए हो गई है। यानी 378 करोड़ रुपए प्रति दिन कमाए। एक ओर जहां देशभर के सभी सरकारी उपक्रम पूरी तरह घाटे में जाने के बाद सरकार ने इनकी सेल लगा रखी है, ऐसे में इन घरानों की आय वाकई चौंकाती है। देश में भरपूर खाद्यान के बावजूद भी भारत सरकार का फुड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया मुनाफे में होने के बजाय सरकार द्वारा बताए 2 लाख 43 हजार करोड़ के घाटे में बताया गया है। वह भी किताबें ठीक करने के बाद, जबकि घाटा 4 लाख 23 हजार करोड़ रुपए हो गया है।