बंगाली ब्रिज के स्पॉन का काम लगभग पूरा

50 हजार वाहन चालकों को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

इंदौर। बंगाली चौराहा से गुजरने वाले वाहन चालकों की समस्या जल्द ही खत्म होगी। 29 करोड़ की लागत से यहां बनने वाले ब्रिज पर स्पॉन का काम अंतिम चरणों मे पहुंच गया है। रिंग रोड से गुजरने वाले 50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को यहां लगने वाले जाम में अब दो चार नही होना पड़ेगा।
रिंग रोड के यातायात को सुगम बनाने के लिए फ्लाय ओवर बनाए जा रहे है। इनमें सबसे ज्यादा विवादित फ्लाय ओवर बंगाली चौराहे का रहा है। तमाम विवादों के बाद कैसे तैसे यह फ्लाय ओवर अंतिम चरणों मे पहुंच गया है। 29 करोड की लागत से बन रहे 576 मीटर लंबे इस फ्लाय ओवर में पहले कई खामियां सामने आई थी। सारी खामियों को दूर करने के लिए आईआईटी के प्रोफेसरों की ओपिनियन लेने के बाद इसका काम शुरू किया गया था। यही कारण से यह तय समय सीमा में नही बन पाया। सुबह और शाम को पीक आवर्स में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां से निकलने वाले वाहनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। रिंग रोड का एक प्रमुख चौराहा होने से यहां पर बडी़ संख्या में वाहन निकलते है। अकेले पीक आवर्स में ही यहां से 50 हजार से अधिक वाहन निकलते है। रिंग रोड के बंगाली चौराहे ब्रिज बनने से खजराना और पिपल्याहाना की तरफ से आने जाने वाले ट्रैफिक को सर्विस रोड पर से डायवर्ट किया गया है। काम चौड़ी होने से यहां वाहन चालक गुत्थम गुत्था हो जाते है।
हर वाहन चालक जल्दबाजी में अपना वाहन गलत साइड से निकालने से भी नही चुकता है। संकरी रोड होने से वाहन इसमें फंस जाते है। जबकि भोपाल और देवास की तरफ जाने वाली उप नगरीय बसें सवारी बैठने और उतारने के लिए सारे नियमों को तोड़ देती है। इन पर यातायात विभाग और स्थानीय पुलिस का डर नही होता है। जिससे अन्य वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ जाती है। वर्तमान में यहां पीक आवर्स में सिग्नल क्रॉस करने में 10 मिनट से अधिक का समय लग जाता है।

You might also like