पैसों के लिए तरस रही स्मार्ट सिटी कंपनी लालीपाप होर्डिंग्स से करेगी कमाई

अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने की कवायद शरू, जारी किए टेंडर

इंदौर। पिछले काफी समय से पैसोंं के लिए तरस रही स्मार्ट सिटी कंपनी अब विभिन्न ोतों से कमाई करने की जुगत में है। इसके लिए उसने लालीपाप होर्डिंग्स लगवाए जाने के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसके लिए उसने टेंडर भी जारी कर दिए हैं, ताकि समय रहते वह अपने अधूरे प्रोजेक्ट पूरे कर सके।
सूत्रों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी कंपनी ने महानगर के चयनित एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) क्षेत्र में विज्ञापन लगाने का अधिकार देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने एडीबी एरिया की मुख्य सड़कों को तीन हिस्सों में बांटकर उन पर लालीपाप होर्डिंग्स लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। इन तीन हिस्सों के लिए स्मार्टर् सिटी कंपनी सात वर्षों के लिए एजेंसी को विज्ञापन का अधिकार देगी। टेंडर लेने वाली कंपनी को यहां पर विज्ञापन के लिए होर्डिंग्स लगाने के साथ ही उसका मैंटेनैंस भी करना होगा।
करोड़ों के प्रोजेक्ट, लेकिन कमाई का साधन नहीं
स्मार्ट सिटी कंपनी के लिए पांच वर्षों में केन्द्र सरकार की ओर से आने वाली ४५० करोड़ रुपए की राशि पहले ही आ चुकी है, जबकि राज्य शासन की ओर से आने वाली ४५० करोड़ रुपए में से महज ३०० करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए है। वहीं कंपनी ने स्मार्ट सिटी के लिए जो प्रस्ताव बनाए थे, वो पांच हजार करोड़ से भी ज्यादा के थे,ऐसे में कई नए प्रोजेक्ट भी शामिल कर लिए। दूसरी ओर कंपनी की आय का ोत शुरू नहीं हो पाया है। इसी के चलते अब कंपनी अब लालीपाप होर्डिंग्स से कमाई करने की जुगत में है।
क्या है यह पैकेज…
स्मार्ट सिटी कंपनी ने लालीपाप होर्डिंग्स लगवाने के लिए तीन तरह के पैकेज बनाए हैं। इसके लिए टेंडर मेंएबीडी एरिया की ३ सड़कों को रखा गया है। इन पर लालीपाप होर्डिंग्स के लिए ३२०० रुपए प्रतिमीटर की ज्यादा दर देने वाले को टेंडर दिया जाएगा। इसी प्रकार, दूसरे पैकेजमेंएबीडी एरिया की एक सड़क को रखा गया है। इन पर लालीपाप होर्डिंग्स के लिए २५०० रुपए प्रतिमीटर से ज्यादा की दर देने वाले को टेंडर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीसरे टेंडर में एबीडी एरिया की २ सड़कों को रखा गया है। इन पर लालीपाप होर्डिंग्स के लिए १९२० रुपए प्रतिमीटर से ज्यादा की दर देने वालों को टेंडर दिया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.