एक के साथ एक फ्री के चक्कर में दुकानों में झाड़ू लगी

शराब ठेकों के अंतिम तीन दिन आज समाप्त

इंदौर। शराब ठेकेदारों द्वारा स्टॉक क्लीयर करने के लिए तीन दिन से शराब बोतलों पर विशेष ऑफर दिया जा रहा हैं, जिससे शराबियों की पौ-बारह हो गई है। जहां शराब दुकानों पर बाय वन-गेट वन के ऑफर दिए गए वही कुछ अहातों पर इंट्री फ्री रखी गई तो कुछ पर चखना फ्री था। जिससे दुकानों के साथ अहातों में भी काफी फिड उमड़ी। दूसरे दिन कुछ दुकानों पर चिप रेंज की शराब का स्टॉक खत्म होने पर वह हाफ ओर क्वाटर भी बाय वन गेट वन ऑफर में बेच दिए, जो खूब बीके।
तीन दिनों से शहर में सबसे ज्यादा चर्चा शराब की दुकानो पर मिलने वाले ऑफर की हो रही है। बाय वन गेट वन फ्री ऑफर के तहत बेची जा रही शराब बोतलों की कुछ रेंज जैसे आर सी, आरएस, ओसी ब्ल्यू, ब्लेन्डर तो दिन में ही पूरी तरह खत्म हो गई थी। चीफ रेंज खत्म होने के बाद शौकीनों ने हाई रेंज की शराब भी बहुत खरीदी। मगर हजार से दो हजार की रेंज वाली शराब का स्टॉक लगभग खत्म ही हो गया। बोतलों का स्टॉक खत्म होने पर वह इन्ही रेंज के हाफ ओर क्वाटर भी बाय वन गेट वन ऑफर में बेच दिए। शराब दुकानों के कुछ सेल्समेनों का कहना है कि कुछ रेंज की बोतलें खत्म होने के बाद दुकानों पर हाफ ओर क्वाटर भी बाय वन गेट वन ऑफर में बेचने पर इनका स्टॉक भी खत्म हो गया। वही 280 वाली किंगफिशर का स्टॉक भी खत्म हो गया था।
पिछले कुछ सालों से शहर में शराब दुकानों का संचालन सिंडिकेट बना कर किया जा रहा है। इसके तहत लगभग 150 से ज्यादा दुकानों पर एक ही रेट पर शराब बेची जा रही थी मगर इस साल सरकार ने शराब ठेकेदारों की मोनोपॉली तोड़ने के लिए आबकारी नीति में 20 प्रतिशत तक कि कमी कर दी। पिछली बार इंदौर में दो गु्रप का शराब ठेकों पर आधिपत्य था और उनके हिसाब से ही शराब बेची जा रही थी, लेकिन इस बार फिर ग्रुप में शराब दुकानों की नीलामी हुई है और हर गु्रप की दुकान छोटे से बड़े ठेकेदारों के हाथों में चली गई है। इससे आने वाले समय में शराब दुकानों में प्रतिस्पर्धा तो बढ़ेगी ही, लेकिन आबकारी नीति में शराब के दामों में 20 प्रतिशत की कमी का असर कल से दिखने लगेगा जिससे शराब सस्ती मिलेंगी। नई नीति के तहत शराब ठेकेदारों का मार्जिन कम हो गया है। इससे पहले शराब ठेकेदारों को 30 प्रतिशत फायदा होता था, लेकिन उसे 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है।
आज वित्तीय सत्र का आखिरी दिन है जिसके तहत अधिकांश दुकानें वर्तमान ठेकेदारों द्वारा खाली कर दी जाएंगी। नई दुकान नए ठेकेदार नई नीति के साथ कारोबार करेंगे। कई दुकानें घाटे की होने के कारण ठेकेदारों ने उन्हें लेने में रुचि नहीं दिखाई है। इस कारण स्टॉक क्लीयर करने के लिए कल से ऑफर शुरू हो गए हैं, जिससे शराबियों की पौ-बारह हो गई है। मॉल में जिस तरह से बाय वन-गेट वन के ऑफर चलते हैं, उसी तरह कई दुकानों पर तीन दिनों से एक बोतल पर एक बोतल फ्री का ऑफर दिया जा रहा है। वही कुछ आहत संचालको ने शराबियों के लिए इंट्री फ्री कर दी तो किसी ने चखना फ्री कर दिया। इसके कारण कई दुकानों के अहातों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि आज ऑफर का अंतिम दिन है। इसके बाद नए दुकानदार नई नीति से दुकानों का संचालन करेंगे।

You might also like