यूक्रेन तटस्थ रहेगा, आज समझौते के आसार

जंग का 33वां दिन : यूक्रेन के कई शहरों में लोगों के भूखे मरने की नौबत, अब तक 15 लाख लोगों ने किया पलायन

कीव/मास्को। रूस-यूक्रेन युद्ध आज 33वें दिन भी जारी रहा। परंतु यूक्रेन ने अब रूस के साथ इस्लाम्बुल में पांचवे दौर की बातचीत के पहले संकेत दिए हैं कि वह नाटो देशों में शामिल नहीं होने के तैयार है। पूर्व की तरह ही वे तटस्थ रहेगा। माना जा रहा है कि रूस भी अब युद्ध से पीछे खिसकना चाहता है। अत: अब समझौते के आसार बनने लगे हैं। आज इस्ताम्बुल में होने वाली बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधि लम्बी चर्चा करेंगे। दूसरी ओर मारियापोल को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि यह शहर अब पूरी तरह खत्म हो चुका है।
उधर रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने आज आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी पत्रकार को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में एक तटस्थ स्थिति को अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन इन दो शर्तों के साथ। उन्होंने कहा कि इस पर किसी तीसरे पक्ष को गारंटी देनी होगी और जनमत संग्रह भी रखना होगा। आज भी रूसी सेनाओं ने कई जगहों पर अपने हमले जारी रखे। तो दूसरी ओर यूरोप के कई देशों में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहे।

You might also like