पहली बार रमेश मैंदोला पहुंचे गौड़ परिवार की फाग यात्रा में
हिन्द रक्षक की फागयात्रा पश्चिम क्षेत्र हुआ धर्ममय
इंदौर। प्रेम और सौहार्द्र की भावनाओं को विविध रंगों में अभिव्यक्त करने वाला शहर रंगपंचमी के त्योहार के लिए मानो हिन्द रक्षक की फागयात्रा का इंतज़ार कर रहा था बरसो से रंग पंचमी पर फागयात्रा निकलने परम्परा चली आ रही है। हालांकि कोविड की वजह से विगत दो साल से यह त्योहार सामान्य रूप से मनाया गया था। बुधवार को इस फागयात्रा मे धाम वृन्दावन की अनुभूति हुई , क्योकि इसमे प्रेम मंदिर , बाँके बिहारी ओर राधा कृष्ण का मनोहारी रथ को शामिल किया गया था। हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य लक्ष्मणसिंह गौड़ ने बताया हमारी फागयात्रा पूरी तरह से धार्मिक यात्रा रहती है। इसमें राधा-कृष्ण जुगल जोड़ी का रथ रहता है , जिसमे यह राधा कृष्ण की मूर्ति रहती है। रथ के पीछे हजारो महिलाएं भी शामिल हुई । साथ ही सैकड़ो महिलाएं रथ खिंचते हुई चल रही थी हजारो लोगों ने वृन्दावन के प्रेम मंदिर की प्रतिकृति के साथ बाँके बिहारी जी के भी दर्शन किये। फागयात्रा में हजारों महिलाएं भी शामिल हुई जिनके लिए हिन्द रक्षक के कार्यकर्ताओं द्वारा सुरक्षा घेरा भी बनाया गया था । यात्रा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल , मंत्री तुलसी सिलावट ,विधायक रमेश मेंदोला , श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ , संजय शुक्ला , नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , गोपी नेमा , सुदर्शन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विशिष्ठजन व समाजजन मौजूद थे ।