कई देश फिर से महामारी की चपेट में आने लगे

सूड़ान, कोरिया, यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन शुरू

नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि कोरोना वायरस महामारी खत्म हो गई तो आप गलत हैं। दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ देशों में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाना पड़ा है। थोड़ी राहत के बाद, दुनिया भर के देशों में एक बार फिर से कोविड -19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। चीन में तीन बड़े प्रांतों को लॉकडाउन करते हुए यहां सभी कारखाने बंद कर लोगों को घरों में ही कैद कर दिया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कहा कि सात मार्च से 13 मार्च के बीच एक करोड़ से ज्यादा नए संक्रमण दर्ज किए गए है जो कि चिंता का विषय है। ब्रिटेन के लंदन में महामारी जारी है। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया आदि देशों में कोरोना के कारण प्रतिबंध लगाए गए हैं। आइए जानते हैं वो कौन से देश में जहां कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है। इस देश से कोरोना का पहला केस सामने आया था और सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चीन सबसे आगे जिसके कई शहर अभी कोरोना की चपेट में है। शंघाई चीन का वाणिज्यिक केंद्र है, यहां अब बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोविड -19 संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। हालांकि कुछ जिले व्यवधानों को कम करने के प्रयास में लॉकडाउन नियमों में ढील दे रहे थे। शंघाई, जो अब तक कोरोनोवायरस से अपेक्षाकृत अप्रभावित रहा है, यहां स्कूलों को बंद कर दिया है और एक शहर-व्यापी परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है और लोगों को घरों में कम से कम 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। 2020 में वुहान में पहली बार वायरस के सामने आने के बाद से चीन अपने सबसे खराब कोविड प्रकोप से जूझ रहा है। राजाधानी सियोल में कोरोना से दैनिक मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। हांगकांग में शुक्रवार को लगभग 20,000 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए। राजधानी रोम में गुरुवार को कोरोना के 79,895 मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 72,568 मामले दर्ज किए और इनमें 128 मौतें भी दर्ज की गई। दुनिया में चिकित्सा क्षेत्र में जर्मनी का बड़ा नाम है। जर्मनी की रोग नियंत्रण एजेंसी ने पिछले 24 घंटों में 294,931 नए मामले दर्ज किए हैं।
दिल्ली में 140 मामले मिले- दिल्ली में कोरोना के 140 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह रही कि होली के दिन किसी भी मरीज की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब भी संक्रमण दर 0.43 प्रतिशत बनी हुई है।

You might also like