कांग्रेस में बड़े फेरबदल होंगे, गांधी परिवार सक्रिय राजनीति से अब दूर होगा!

विरोध कर रहे नेताओं को कमान सौंपने की तैयारी

नई दिल्ली (ब्यूरो)। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर जहां कपिल सिब्बल सहित राज्य सभा में रहे कई नेताओं ने सोनिया गांधी को लेकर सवाल उठाए हैं वहीं सूत्र बता रहे हैं कि गांधी परिवार भी अब अगले पांच साल के लिए कांग्रेस की सक्रिय राजनीति से मुक्त होने का मन बना रहा है। इसके पूर्व राजीव गांधी की हत्या के बाद भी गांधी परिवार राजनीति से दूर रहा था। पिछले कई चुनाव में कांग्रेस के कोई भी नेता मैदानों में नहीं रहे। केवल गांधी परिवार ही सब जगह मोर्चे पर लड़ता रहा था। इधर गांधी परिवार पर उंगली उठा रहे नेताओं को भी अगले पांच साल कांग्रेस में काम करने का पूरा मौका मिल जाएगा।
पांच राज्यों के चुनाव में इस बार उत्तराखंड और पंजाब की हार कांग्रेस खुद पचा नहीं पा रही है। उत्तराखंड में हरिश रावत को हाईकमान पूरी तरह फ्रीहैंड कररखा था। इसके बाद भी वे सरकार नहीं बना पाए परंतु हार का ठीकरा कांग्रेस के ही नेता राहुल गांधी पर फोड़ने के लिए जुट गए। यही स्थिति कमोबेेश पंजाब में भी रही। अब जहां पांचों राज्यों के इस्तीफे मांगने के बाद कांग्रेस में बहुत बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। स्वयं सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से मुक्त होने का मन बना चुकी हैं। वे निरंतर बीमार रहने के (शेष पृष्ठ 3 पर)

You might also like