अच्छी खबर- पेट्रोल-डीजल : भाव बढ़ेंगे नहीं कम होंगे
नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते अब सरकार कीमतें बढ़ाने की बजाय कीमतें कम करने के लिए तैयारी कर रही है। दो से तीन रुपए तक पेट्रोल-डीजल और सस्ते किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कच्चा तेल 90 डालर तक आ जाएगा। दूसरी ओर सरकार को तेल कम्पनियों से मिलने वाले 28 हजार करोड़ रुपए के डिविडेंट से भी राहत देने की तैयारी की जा रही है। इससे तेल कम्पनियों का घाटा पूरा हो सकेगा। बीपीसीएल के चेयरमेन अरुणकुमार सिंह का कहना है कि 128 दिनों से अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी हंै।
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतें 140 डालर तक पहुंच गई थी जो अब नीचे आ रही है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिल सकती है। दूसरी ओर सरकार रूस से रुपए और रुबल में लेन-देन कर कच्चा तेल खरीदने की तैयारी भी कर रही है। दोनों के ही भाव इस समय नीचे बने हुए हंै। माना जा रहा है कि इसमें डालर से कोई लेन-देन नहीं होने का लाभ भारत को मिल सकता है। सरकार पहले से ही पेट्रोल पर 32 रुपए 98 पैसे और डीजल पर 31 रुपए 80 पैसे टैक्स ले रही है।