कोई नया कर नहीं, तीर्थ दर्शन यात्रा फिर शुरू, चाइल्ड बजट भी पेश

1 करोड़ 7 लाख किसानों पर फोकस, सभी को साधने की कोशिश

भोपाल (ब्यूरो)। विधानसभा में आज बजट-2022-23 पेश किया गया। ये बजट 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और इसी साल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए जनता को लुभाने वाला बनाया है।
शिवराज सरकार ने इस बार भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश बजट में देखी गई। ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया गया। मध्य प्रदेश में चाइल्ड बजट भी पेश किया। इस बजट की खास बात ये है कि शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में चाइल्ड बजट भी प्रस्तुत कर रही, जिसमें अलग-अलग विभाग बच्चों के ऊपर कितनी राशि खर्च करेंगे इसका ब्यौरा होगा। कुल राजस्व घाटा 8 हज़ार 294 करोड़ और सकल घरेलू उत्पाद से राजकोषीय घाटे का 4.50 फीसदी का अनुमान जताया गया था। किसानों को मरहम लगाने की कोशिश प्रदेश में एक करोड़ 07 लाख किसान हैं। इनमें से 67 प्रतिशत के पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है। उनकी उपज खरीदने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्यक्रम जारी रखा जाएगा। बजट भाषण के बीच कांग्रेस का हंगामा भी जमकर जारी रहा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.