सामाजिक कार्यों के लिए श्रीमती करोले का किया सम्मान
ईश्वर की अनुपम कृति और बच्चे की प्रथम पाठशाला है - नारी
इंदौर। सामाजिक चेतना कार्यों के लिए श्रीमती शीलासतीश कारोले एवं श्रीमती ज्योति कांतिलाल लोदवाल को किया पुरस्कृत किया गया। इसी श्रंखला में शहर की 25 मातृशक्ति के सम्मान के अवसर पर मुख्य अतिथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं कर्मवीर स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट इंदौर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत नारी सेवा सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्रीमती शीला सतीश कारोले लाला का बगीचा वार्ड क्रमांक 45 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 इंदौर निवासी एवं महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा और सामाजिक कार्यों मैं निरंतर अग्रणी भागीदार श्रीमती ज्योति कांतिलाल लोदवाल पंचम की फेल वार्ड 46 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 निवासी सहित अन्य मातृशक्ति का सम्मान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रशांत चौबे एवं मध्य प्रदेश शासन पूर्व राज्य मंत्री दर्जा पंडित योगेंद्र महंत तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अलका सैनी व कर्मवीर स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश मानावत प्रोफेसर राजीव शर्मा के मुख्य अतिथिय में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार राजेश यादव ने किया।
ईश्वर की अनुपम कृति और बच्चे की प्रथम पाठशाला है – नारी
इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च,2022 को ÓÓब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजीÓÓ सभागृह ज्ञान शिखर ओमशांति भवन में परिचर्चा एवं नारी शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – ÓÓमहिलायें -नये राष्ट्र की ध्वजवाहकÓÓ। इसमें समाज के विभिन्न वर्गो एवं व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं ने अपने प्रेरक विचार रखते हुए कहां कि आज नारी किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। ईश्वर की अनुपम कृति और बच्चे की प्रथम पाठशाला नारी है। इसमें विशेष रूप से रेलवे एस. पी. निवेदिता गुप्ता ने कहा कि नर और नारी का भेदभाव हमनें ही बनाया है।इस अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र की निदेशिका डॉ. माया इंगले , डॉ. विनिता कोठारी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने किया। आभार शेल्बी हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉ शिल्पा देसाई ने किया। अंत में इंदौर शहर की एकमात्र पिंक सिटी बस चालक बहन रीतू नरवाले तथा कोरोना काल में सेवायें देने वाले एम. वाय हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी ,एम. आर. टी वी. सेंटर, सोडानी डायग्नोस्टिक एवं सेन्ट्रल लेब में कार्यरत नर्सेस एवं टेक्निकल स्टाफ की लगभग 15 महिलाओं का शॉल, माला, पुष्पगुच्छ एवं मोमेन्टों देकर नारी शक्ति सम्मान किया गया जिनके नाम इस प्रकार है-मारग्रेट जोसेफ, सुनिती पाल, रानी यादव, शिल्पा सरवटे, ज्येाति चैहान, ईराम जहान शेख, रंजना गहलोत, डॉ. रंजना हवलदार आदि।