पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के बाद आस्था और अंधविश्वास के बीच- इंदौर में धतुरा फल 151 रुपए तक बिकने लगा

इंदौर। कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा की सिहोर में शिवमहापुराण कथा के चलते इन दिनों शहर और आसपास के इलाकों में धतुरे के भाव में आग लग गई है। बताया गया कि इन दिनों 20 से 151 रुपए में धतुरे का एक फल बिक रहा है। इसके साथ ही फूल, माला, बेलपत्र के भाव भी बढ़ गए है। पिछले एक सप्ताह से भाव में अचानक तेजी आई। चार दिन पहले इंदौर-भोपाल रोड पर रुद्राक्ष वितरण को लेकर भारी जाम लगा था।
सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा इन दिनों देश दुनिया में काफी चर्चा में है। यहां उन्होंने कथा के दौरान कहा कि शिव को धतुरा फल चढ़ाने के बाद आज उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने घर पर रखने से भरपूर बरकत आएगी। इसी के चलते शहरभर में धतुरे फल को खोजने का काम शुरू हो गया। 151 रुपए तक फल बाजार में बिकने लगे हैं। हर सोमवार को शिव मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर में इसे आस्था कहे, अंधविश्वास कहे या धतकर्म की धतुरा 20 से 151 रुपए में बिक रहा है तो वहीं फूलमाला भी 20 से 30 रुपए में बिकने लगी है। साथ ही बेलपत्र भी महंगे हो गए है।

You might also like